मंडी–कुल्लू नेशनल हाईवे रात भर बंद रहा, आज से समयबद्ध शेड्यूल के तहत आवाजाही शुरू
मंडी–कुल्लू नेशनल हाईवे रात भर बंद रहा, आज से समयबद्ध शेड्यूल के तहत आवाजाही शुरू
मंडी
मंडी पुलिस ने जानकारी दी है कि सुरक्षा कारणों से मंडी–कुल्लू नेशनल हाईवे (NH) को कल रात 10 बजे से बंद रखा गया था। वहीं मंडी–कुल्लू वाया कमांद रोड पर भी कल रात 8 बजे के बाद से भूस्खलन के चलते यातायात बाधित रहा। प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए वाहनों की आवाजाही का नया समयबद्ध शेड्यूल जारी किया है।
पुलिस के मुताबिक, मंडी–कुल्लू नेशनल हाईवे पर 9 माइल के पास करीब 200, थलौट में 50 और बनाला में 50 वाहन फंसे हुए थे। अब हाईवे को वन-वे ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है, जबकि कमांद रोड पर भूस्खलन हटाने में करीब दो घंटे का समय लगेगा। यहां केवल छोटे वाहनों (LMVs) को ही चलने की अनुमति दी जाएगी।
मंडी–कुल्लू नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही का समय
मंडी से कुल्लू: सुबह 08:00 बजे से 10:00 बजे तक
कुल्लू से मंडी: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
मंडी से कुल्लू: दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे तक
कुल्लू से मंडी: दोपहर 02:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक
मंडी से कुल्लू: शाम 04:00 बजे से 06:00 बजे तक
कमांद–कटौला रोड (केवल LMVs) पर आवाजाही का समय
मंडी से कुल्लू: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
कुल्लू से मंडी: दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे तक
मंडी से कुल्लू: दोपहर 02:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक
कुल्लू से मंडी: शाम 04:00 बजे से 06:00 बजे तक
मंडी से कुल्लू: शाम 06:00 बजे से रात 08:00 बजे तक
जिला पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि मौसम की स्थिति और संभावित भूस्खलनों को देखते हुए केवल निर्धारित समय पर ही यात्रा करें और अनावश्यक यात्रा से बचें।
कोई टिप्पणी नहीं