गोदाम में बिजली शॉर्ट सर्कल होने के कारण आग लग गईं आज
गोदाम में बिजली शॉर्ट सर्कल होने के कारण आग लग गईं आज
(नूरपुर: विनय महाजन ) नूरपुर शहर के चौगान बाजार में आज सुबह एक कन्फेक्शनरी के गोदाम में बिजली के शार्ट सर्कट होने के कारण आग लग गयी। स्थानीय लोगों ने ज़ब गोदाम में धुओं की लपटे तथा आग लगी देखी तो उन्होंने उसकी सुचना गोदाम मालिक और
अग्निश्मन विभाग को दी। कुछ ही देर में अग्निश्मन विभाग की टीम ने फायर मैन गुरदयाल सिंह की अगुवाई में आग पर काबू पाया। लेकिन गोदाम में काफ़ी सामान आग की चपेट में आ चुका था। गोदाम के मालिक सुरिंदर सिंह ने बताया की आग लगने से उनका लगभग 2 लाख से ज्यादा का नुकसान हो गया है।
कोई टिप्पणी नहीं