भगवान विश्वकर्मा जयंती पर नगरोटा सूरियां में निकली भव्य शोभायात्रा - Smachar

Header Ads

Breaking News

भगवान विश्वकर्मा जयंती पर नगरोटा सूरियां में निकली भव्य शोभायात्रा

भगवान विश्वकर्मा जयंती पर नगरोटा सूरियां में निकली भव्य शोभायात्रा 

(नगरोटा सूरियां: प्रेम स्वरूप शर्मा)

भगवान विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को नगरोटा सूरियां में एक विशाल शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव से निकाली गई। यह शोभायात्रा विश्वकर्मा मंदिर कथौली से आरंभ होकर रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार और बस स्टैंड से होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई।

शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और बुजुर्ग शामिल हुए। जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया और वातावरण भक्तिमय भजनों से गूंज उठा। महिलाओं ने भजन-कीर्तन प्रस्तुत किए तथा भगवान विश्वकर्मा जी के जीवन और उनकी जयंती के महत्व के बारे में श्रद्धालुओं को अवगत कराया।Himachal Media - Apps on Google Play

इस अवसर पर खूब आतिशबाजी भी की गई, जिससे नगरोटा सूरियां का पूरा क्षेत्र उत्साह और उल्लास से सराबोर हो उठा। विश्वकर्मा मंदिर के प्रधान ने बताया कि बुधवार को मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करें।

कोई टिप्पणी नहीं