फोटोग्राफी में आकांक्षा ने जीता प्रथम पुरस्कार - Smachar

Header Ads

Breaking News

फोटोग्राफी में आकांक्षा ने जीता प्रथम पुरस्कार

फोटोग्राफी में आकांक्षा ने जीता प्रथम पुरस्कार

 विश्व ओज़ोन दिवस पर जी.जी.डी.एस.डी. कॉलेज, राजपुर में प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन 


गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय राजपुर के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा विश्व ओज़ोन दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगियों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा के उद्बोधन से हुआ, जिसमें उन्होंने छात्रों को ओज़ोन परत के महत्व और उसके संरक्षण हेतु वैश्विक प्रयासों से अवगत कराया। उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए स्वयं को पहले सोच कर आगे बढ़ने का संदेश दिया।

इस अवसर पर भौतिक विज्ञान विभाग की ओर से इको-क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने अपशिष्ट सामग्री से उपयोगी वस्तुएँ बनाकर उन्हें पुनः उपयोग का संदेश दिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हरीश (बी.एससी. प्रथम वर्ष, नॉन–मेडिकल), द्वितीय स्थान अनुष्का एवं अन्वी (बी.एससी. द्वितीय वर्ष, नॉन–मेडिकल) तृतीय स्थान – खुश्बू एवं तमन्ना (बी.एससी. द्वितीय वर्ष, मेडिकल) को मिला।

फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रकृति की सुंदरता और पर्यावरणीय चिंताओं को अपनी तस्वीरों में कैद कर प्रथम स्थान – आकांक्षा डोगरा (बी.ए. द्वितीय वर्ष) द्वितीय स्थान – अंशिका चौधरी (बीबीए 5वां सेमेस्टर)

तृतीय स्थान – अंकुश कुमार (बीबीए 5वां सेमेस्टर) और

सांत्वना पुरस्कार – अतुल चौहान (बी.कॉम तृतीय वर्ष) को प्राप्त हुआ। 

भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने “ओज़ोन परत के संरक्षण में मेरी भूमिका” विषय पर अपने विचार व्यक्त किए इसमें प्रथम स्थान – दीपाली कटोच (बी.ए. द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान –जाह्नवी (बी.एससी. तृतीय वर्ष, मेडिकल) और तृतीय स्थान – उत्कर्षा (बीबीए तृतीय सेमेस्टर) को प्राप्त हुआ। 


महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री वनीत ठाकुर, सुश्री आमना, सुश्री पूजा वासुदेवा, डॉ. मानेश्वर, सुश्री ईशा चावला, डॉ. उषा और डॉ. अदिति शर्मा ने निर्णायकों की भूमिका निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं