विधायक बैजनाथ ने बरसात के कारण बाग गांव में हुई क्षति का किया निरीक्षण - Smachar

Header Ads

Breaking News

विधायक बैजनाथ ने बरसात के कारण बाग गांव में हुई क्षति का किया निरीक्षण

विधायक बैजनाथ ने बरसात के कारण बाग गांव में हुई क्षति का किया निरीक्षण 


अधिकारियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के दिए निर्देश

बैजनाथ: विधायक बैजनाथ किशोरी लाल ने आज उपमंडल की ग्राम पंचायत संसाल के गांव बाग का दौरा कर हाल ही में हुई भारी बरसात के कारण हुए नुकसान का मौके पर जाकर गहन निरीक्षण किया। गांव बाग में जमीन धंसने के कारण जहां खेतों को भारी क्षति पहुंची है, वहीं आसपास के कई मकान भी खतरे की जद में आ गए हैं। प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेते हुए विधायक किशोरी लाल ने प्रभावित परिवारों के साथ व्यक्तिगत रूप से भेंट की और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

विधायक ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत राशि उपलब्ध करवाई जाए, साथ ही उन्हें सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित करने के लिए समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक आपदा प्रभावित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और किसी भी परिवार को बेघर अथवा असहाय नहीं रहने दिया जाएगा।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्र पर लगातार निगरानी रखी जाए और यदि किसी अन्य परिवार को भी खतरा उत्पन्न होता है तो तत्काल उन्हें भी सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। विधायक ने अधिकारियों से कहा कि राहत एवं पुनर्वास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रभावित परिवारों को यथाशीघ्र हर संभव सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।

इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत संसाल उर्मिला, प्रधान ग्राम पंचायत पंजाला अंजू देवी, तहसीलदार बैजनाथ रमन ठाकुर, रेंज वन अधिकारी दीपक भरमौरी, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अजय गौड़, सोनू कुमार, रजनीश राधे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं