मानगढ़ पटवार सर्कल का कार्य महिला मंडल भवन मानगढ़ से सुचारु चलाने को क़ी अपील - Smachar

Header Ads

Breaking News

मानगढ़ पटवार सर्कल का कार्य महिला मंडल भवन मानगढ़ से सुचारु चलाने को क़ी अपील

 मानगढ़ पटवार सर्कल का कार्य महिला मंडल भवन मानगढ़ से सुचारु चलाने को क़ी अपील


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें पटवार भवन मानगढ़ के भवन क़ी हालत दयनीय होने के चलते बिभाग ने पटवार सर्कल मानगढ़ का कार्य धमेटा से चलाने का निर्णय लिया था.

लेकिन इसी बीच मच्छोट के कुछ लोगों ने राजनितिक पहुंच के चलते मानगढ़ पटवार सर्कल के रिकॉर्ड को मच्छोट शिफ्ट करबा दिया.

जिस पर मानगढ़ पटवार सर्कल से जुड़े लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इसी को मद्देनजर रखते हुए मानगढ़ पटवार सर्कल से जुड़े लोगों ने सोमवार दोपहर बाद करीब दो बजे एसडीएम फतेहपुर को लिखित में मानगढ़ पटवार सर्कल का कार्य मानगढ़ स्थित महिला मंडल भबन से संचालित करने क़ी अपील क़ी है.

वहीं इसी दौरान महिला मंडल ने भी भवन को पटबार सर्कल के कार्य के लिए लिखित में अनापति प्रमाण पत्र भी दे दिया है.

इसी बिषय पर जानकारी देते हुए पूर्व प्रधान पोलियां कुलबिन्द्र सिंह ने बताया मच्छोट पहुंचने के लिए पटवार सर्कल के लोगों को काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ती है.

बताया इसी के चलते महिला मंडल भवन जोकि सुरक्षित है पटवार सर्कल के कार्य के लिए चुन लिया गया व जिसके बारे में एसडीएम महोदय को भी लिखित में बता दिया गया है.

वहीं महिला मंडल क़ी पदाधिकारियों ने भी कहा महिला मंडल भवन पूरी तरह से सुरक्षित है व पटवार सर्कल के कार्य के लिए हमने अनापति प्रमाण पत्र दे दिया है.

वहीं एसडीएम कार्यलय में तैनात सुपरिडेंट रविंद्र कुमार ने बताया लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन दिया है जिसे एसडीएम महोदय को प्रेषित कर दिया जाएगा .

इस मौक़े पर पंचायत पोलियां प्रधान सोमा देवी, उपप्रधान दिलबाग़ सिंह, महिला मंडल प्रधान बलियारा राधा देवी, सचिव सरोज बाला, महिला मंडल प्रधान मानगढ़ रजनी बाला, बलदेव सिंह, रमेश सिंह, सेवा देवी, मास्टर किकर सिंह, रमेश चंद, सहित अन्य उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं