जान से मारने की धमकी पर नूरपुर थाना में मुकदमा दर्ज हुआ
जान से मारने की धमकी पर नूरपुर थाना में मुकदमा दर्ज हुआ
(नूरपुर : विनय महाजन ) नूरपुर पुलिस थाना नूरपुर में देव भूमि मां बगलामुखी टैक्सी मैक्सी ऑपरेटर यूनियन के प्रधान नरेश कुमार की शिकायत पर उन्हें मार पिटाई व जान से मारने की धमकी को लेकर अर्जुन पुत्र मिल्की निवासी ध्रुहू तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया गया है l यह जानकारी नूरपुर थाना प्रभारी सुरिंदर धीमान ने देते हुए वताया कि यह मार पिटाई की घटना नूरपुर थाना के जोंटा क्षेत्र में हुई l इस मामले में शिकायतकर्ता नरेश कुमार की शिकायत पर पुलिस ने यह मामला एफ आई आर 183/25 दिनांक 16.o9.2025 को विभिन्न धारा 126(2)351(2).3(5) बी एन एस के तहत पंजीकृत किया गया है l मामले की छानबीन जारी है l इस मामले में जांच अधिकारी अपनी रिपोर्ट शीघ्र देंगे की लड़ाई झगड़े का कारण वास्तव में क्या है? सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि लड़ाई झगड़े का प्रमुख कारण टैक्सी यूनियन द्वारा जिला कांगड़ा में चलाए गए अभियान के तहत कार चालकों के खिलाफ है
जो बिना टेक्सी परमिट के अपनी निजी गाड़ियों को टैक्सी के रूप में व्यवसाय के रूप में अवैध रूप से चला रहे हैं जिस कारण टैक्सी परमिट वालों को काफी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है l टैक्सी परमिट धारको संघ के माध्यम से जिला कांगड़ा में भी ऐसा संयुक्त अभियान चलाया गया था जिसमें रीजनल ट्रांसपोर्ट अधिकारी व यातायात पुलिस का स्टाफ भी मौजूद था lHimachal Media - Apps on Google Play Download
कोई टिप्पणी नहीं