एनएचएआई और गावर कंपनी की लापरवाही से खतरे में आए घर, समाजसेवी डॉ. अनुपमा सिंह ने उठाई आवाज़ - Smachar

Header Ads

Breaking News

एनएचएआई और गावर कंपनी की लापरवाही से खतरे में आए घर, समाजसेवी डॉ. अनुपमा सिंह ने उठाई आवाज़

 एनएचएआई और गावर कंपनी की लापरवाही से खतरे में आए घर, समाजसेवी डॉ. अनुपमा सिंह ने उठाई आवाज़


नेरचौक : अजय सूर्या

समाजसेवी डॉ. अनुपमा सिंह ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि एनएचएआई और गावर कंपनी की लापरवाही के कारण ग्रामीणों के घर आज खतरे में आ गए हैं। शुक्रवार को उन्होंने श्री गोपाल सिंह सेन के घर का दौरा किया, जहाँ उनके घर के ठीक सामने ज़मीन में गहरी और ख़तरनाक दरारें पड़ चुकी हैं।


डॉ. सिंह ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण के दौरान एनएचएआई और गावर कंपनी ने डंगे और नालियां नहीं लगाईं। बरसात का पानी लगातार बहकर ज़मीन को काटता रहा और अब यह घर पूरी तरह से खतरे की जद में आ चुका है।


उन्होंने बताया कि इसी तरह की स्थिति श्री प्रकाश और श्री दिलीप के घरों पर भी बनी हुई है, जहाँ भूस्खलन शुरू हो चुका है और गहरी दरारें घरों को निगलने की स्थिति में पहुँच चुकी हैं। इसे उन्होंने "जनजीवन से खिलवाड़" करार दिया।


इस मौके पर पंचायत प्रधान श्रीमती जया देवी भी पहुँचीं और हालात का जायज़ा लेकर प्रभावित परिवारों की पीड़ा को अपनी आँखों से देखा।


डॉ. अनुपमा सिंह ने जोर देकर कहा कि एनएचएआई और गावर कंपनी तुरंत डंगे व नालियों का निर्माण कर सुरक्षा प्रबंध करें। प्रभावित परिवारों को उचित मुआवज़ा दिया जाए। जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।


उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो स्थानीय जनता आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होगी।

कोई टिप्पणी नहीं