हिमाचल में स्कूल खेल बहाल करने की मांग: NSUI ने सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी
हिमाचल में स्कूल खेल बहाल करने की मांग: NSUI ने सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश के सभी विद्यालयों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करने की मांग को लेकर आज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एडीएम चम्बा अमित मैहरा को एक ज्ञापन सौंपा है। यह ज्ञापन मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और खेल मंत्री यादविंदर गोमा को प्रेषित किया गया है। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने की। मुकेश ने कहा कि हाल ही में सरकार ने विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाले अंडर-14 और अंडर-19 खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार कैसे आएगा। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद ट्रायल के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इससे चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर भी असर पड़ेगा। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इसका संज्ञान लेकर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि यह मांग पूरी न हुई तो एनएसयूआई आंदोलन आरंभ करने से भी पीछे नहीं हटेगी।


कोई टिप्पणी नहीं