10 दिवसीय एक भारत श्रेष्ठ भारत (EBSB) शिविर संपन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

10 दिवसीय एक भारत श्रेष्ठ भारत (EBSB) शिविर संपन्न

 10 दिवसीय एक भारत श्रेष्ठ भारत (EBSB) शिविर संपन्न    


“एक भारत श्रेष्ठ भारत” (EBSB) शिविर का आयोजन 21 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक भाऊवाला, देहरादून में किया गया जिसमें शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय से सार्जेंट सोनाक्षी एवं कैडेट वंश ने भाग लिया। शिविर में चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश से लगभग 600 कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कैडेट्स ने बताया कि शिविर का शुभारंभ 22 सितंबर को ऊर्जा और राष्ट्रभावना से भरपूर भव्य उद्घाटन समारोह के साथ हुआ। प्रतिदिन प्रातः 5 बजे शारीरिक प्रशिक्षण (PT) से दिन की शुरुआत होती थी। नाश्ते के बाद विभिन्न विषयों पर व्याख्यान और संवाद सत्र आयोजित किए गए, जिनसे कैडेट्स का ज्ञान और आत्मविश्वास बढ़ा। शाम को खेलकूद प्रतियोगिताएं जैसे वॉलीबॉल, बास्केटबॉल आदि कराई गईं। प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या में नृत्य, गीत, मिमिक्री और मंच संचालन जैसी रंगारंग प्रस्तुतियां हुईं। खुला मंच (Open Stage) शिविर का सबसे रोमांचक हिस्सा रहा, जिसमें कैडेट्स ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।


विशेष रूप से EXPA टीम ने आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता, स्वास्थ्य और व्यक्तित्व विकास पर प्रेरणादायक सत्र आयोजित किए। इसके अतिरिक्त, कैडेट्स ने भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), 1 एयर फोर्स सेलेक्शन बोर्ड और वन अनुसंधान संस्थान (FRI) का भी भ्रमण किया। 

यह शिविर “विविधता में एकता” की भावना का प्रतीक रहा। यह अनुभव कैडेट्स के जीवन में सीख, मित्रता और आत्मविकास की अविस्मरणीय यादें छोड़ गया।

महाविद्यालय कार्यकारी प्राचार्या प्रोफेसर कल्पना ऋषि, एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट रेनू डोगरा एवं केयरटेकर प्रोफेसर आदित्य भान ओझा ने कैडेट्स को शिविर में सफलतापूर्वक भाग लेने पर बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं