दुराना पधर सिरमनी 32 मील सड़क के सुधारी करण कार्य के चलते दुराना प्राईमरी एवं मिडल स्कूल सहित भटहेड़ खैरियां गाँव में पानी आपृर्ती ठप्प : राणा - Smachar

Header Ads

Breaking News

दुराना पधर सिरमनी 32 मील सड़क के सुधारी करण कार्य के चलते दुराना प्राईमरी एवं मिडल स्कूल सहित भटहेड़ खैरियां गाँव में पानी आपृर्ती ठप्प : राणा

 दुराना पधर सिरमनी 32 मील सड़क के सुधारी करण कार्य के चलते दुराना प्राईमरी एवं मिडल स्कूल सहित भटहेड़ खैरियां गाँव में पानी आपृर्ती ठप्प : राणा


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

पंचायत डोल भटहेड़ के उपप्रधान साधू राम राणा ने जानकारी देते हुए कहा कि लगभग पिछले एक माह से दुराना पधर सिरमनी 32 मील सड़क का सुधारी करण कार्य शुरू होने से विभाग द्वारा पंचायत घर डोल भटहेड़ से दुराना बजार तक सड़क किनारे बिछाई गई पीने के पानी की पाइपों को उखाड़ने से प्राईमरी एवं मिडल स्कूल दुराना सहित गांव भटहेड़ खैरियां के लगभग सौ से अधिक घरों में पीने के पानी की आपृर्ती पूरी तरह से ठप्प होने से पीने के पानी की गंभीर समस्या पैदा हो गई है। राणा ने कहा कि विभाग को पाइपें उखाड़ने से पहले पानी आपृर्ती की वाई पास व्यवस्था करनी चाहिए थी ताकि प्रभावित घरों सहित प्राईमरी एवं मिडल स्कूल दुराना जहाँ हर रोज दोपहर का खाना बनाने और शौचालय के उपयोग में पानी की आपृर्ती बरकरार बहाल रखी जा सकती । लेकिन विभाग द्वारा ऐसी कोई व्यवस्था न करते हुए पंचायत डोल भटहेड़ के गाँव खैरियां और भटहेड़ सहित प्राईमरी एवं मिडल स्कूल दुराना को पानी रहित बना दिया है । उपप्रधान साधू राम राणा सहित प्रभावित ग्रामीणों का कहना कि सड़क सुधारी करण का कछुआ चाल चल रहे कार्य के चलते अगले 6 महीने तक पीने का पानी की आपृर्ती बहाल होती नहीं दिखाई देने के चलते जलशक्ति विभाग से मांग की जाती है कि प्राईमरी एवं मिडल स्कूल दुराना सहित गाँव खैरियां भटहेड़ में पीने के पानी की सुचारू आपृर्ती केलिए अभिलंब बाइपास व्यवस्था का प्रावधान किया जाए ताकि प्राईमरी एवं मिडल स्कूल दुराना सहित गाँव खैरियां भटहेड़ की पीने के पानी की व्यवस्था जल्द से जल्द बहाल हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं