पेंडिंग ऐरियर ना मिलने से पेंशनर खफा - Smachar

Header Ads

Breaking News

पेंडिंग ऐरियर ना मिलने से पेंशनर खफा

 पेंडिंग ऐरियर न मिलने से पेंशनर खफा


 नूरपुर : विनय महाजन /

 हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड पेंशन फॉर्म यूनिट नूरपुर की एक मासिक बैठक विश्रामगृह बोर्ड मैं यूनिट प्रधान मान सिंह  की अध्यक्षता में आज संपन्न हुई ।इस अवसर पर यूनिट के प्रधान  मान सिंह और यूनिट सचिव अरुण कुमार सहोत्रा ने कहा कि 2 वर्ष का लंबा अरसा बीत जाने के बाद आज दिन तक  

 मार्च 2024 के बाद रिटायर कर्मचारियों को लीव इन कैशमेंट और ग्रेच्युटी और मेडिकल बिल की पेमेंट नहीं की गई। जिसको लेकर पेंशनों में सरकार और बोर्ड प्रबंधक के खिलाफ रोष व्याप्त हैl उन्होंने बोर्ड प्रबंधक वर्ग से उक्त सभी वित्तीय लाभों को शीघ्र जारी करने का आग्रह किया है कि इस अवसर पर रमेश पठानिया प्रेम कुमार  सुभाष इंजीनियर व तिलक राज व राजेंद्र कुमार भीखम सिंह प्रेम पठानिया महेंद्र सिंह कृपाल सिंह जोगिंदर सिंह कुलदीप सिंह देशराज श्याम सिंह व राजकुमार उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं