तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा में रॉयल एडवेंचर कैंप का आयोजन। - Smachar

Header Ads

Breaking News

तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा में रॉयल एडवेंचर कैंप का आयोजन।

 तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा में रॉयल एडवेंचर कैंप का आयोजन।


ज्वाली : राजेश कतनौरिया /

                                   तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा में बच्चों के मनोरंजन हेतु विद्यालय में रॉयल एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय चेयरमैन वरिंद्र नरियाल और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा ने कैंप का शुभारंभ बड़े ही हर्षौल्लास से मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया इस कैंप में किंडरगार्टन से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया इस रॉयल एडवेंचर कैंप में में मुख्य आकर्षण मिकी माउस , डोरी मन,जिप लाइन, मेजिक शो,पूल पार्टी ,स्विमिंग पूल,मोटू पतलू,ट्रेन बाउंसी , जपर कमांडो नेट,केव क्रॉसिंग, गन शूटिंग,थ्री डी टैटू, डी जे पार्टी,हॉर्स राइडिंग,ट्रंपोलियन,डिजिटल फोटोग्राफी, रिफ्रेशमेंट, आदि अनेक प्रकार के खेल करबाए गए जिसमें बच्चों ने खूब मनोरंजन किया और बहुत आनंद लिया इस उपलक्ष्य पर विद्यालय चेयरमैन वरिंद्र नरियाल और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा ने बच्चों को बधाई दी और अपने संदेश में कहा कि पढ़ाई के साथ साथ इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए जिससे बच्चों का मनोरंजन हो सके और वह तनाव से मुक्त हो सके और मोबाइल से दूर रह कर इस प्रकार की गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग गए जिससे उनका मानसिक और शारीरिक बिकास सही तरीके से हो सके उन्होंने बाहर से आए हुए कैंप के आयोजकों का धन्यवाद किया जिन्होंने इस कैंप को करने में अपना पूरा योगदान दिया ! 

कोई टिप्पणी नहीं