राष्ट्रीय सेवा योजना के चौथे दिन के रिसोर्स पर्सन नरेंद्र सिंह प्रबक्ता और निर्मल सिंह प्रवक्ता ने विद्वान की - Smachar

Header Ads

Breaking News

राष्ट्रीय सेवा योजना के चौथे दिन के रिसोर्स पर्सन नरेंद्र सिंह प्रबक्ता और निर्मल सिंह प्रवक्ता ने विद्वान की

 राष्ट्रीय सेवा योजना के चौथे दिन के रिसोर्स पर्सन नरेंद्र सिंह प्रबक्ता और निर्मल सिंह प्रवक्ता ने विद्वान की


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घरजारोट में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय स्पेशल कैम्प के अंतर्गत चौथे दिन resource person  नरेन्द्र सिंह प्रबक्ता व  निर्मल सिंह प्रबक्त ने शिरकत की।विद्यालय पहुँचने पर विद्यालय के nss प्रभारी  संदीप शर्मा ने स्वागत किया।resource person ने youth for digital literacy and youth for my Bharat विषय पर बच्चों को अवगत करवाया।बच्चों को digital टेक्नोलॉजी की अच्छाई व बुराई से अवगत करवाया व डिजिटल करेंसी की विशेषता के बारे में अवगत कराया।आपदा प्रबंधन के बारे में बच्चों को विस्तार पूर्वक बताया।अंत में nss प्रभारी संदीप शर्मा ने nss प्रतीक चिन्ह देकर समानित किया।

कोई टिप्पणी नहीं