हारचक्कियां स्कूल की बेटियों ने जिला स्तरीय खेलप्रतियोगिता रैहन में दिखाया अपना दमखम। - Smachar

Header Ads

Breaking News

हारचक्कियां स्कूल की बेटियों ने जिला स्तरीय खेलप्रतियोगिता रैहन में दिखाया अपना दमखम।

 हारचक्कियां स्कूल की बेटियों ने जिला स्तरीय खेलप्रतियोगिता रैहन में दिखाया अपना दमखम।


शाहपुर : जनक पटियाल /

हारचक्कियां स्कूल की अंडर-19 जिला स्तरीय प्रतियोगिता रैहन में (6) लड़कियों ने भाग लिया। जिस में पांच लड़कियों ने कुश्ती में और एक लड़की ने कवड्डी में अपने जौहर दिखाए। कुश्ती में दो लड़कियो ने गोल्ड व दो लडकियो ने सिल्वर और एक लड़की ने कांस्य पदक जीता ा साथ एक लड़की ने कबड्डी में अच्छा प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल जीता कुश्ती में गोल्ड मैडल जितने वाली अंकिता और आंचल का स्लेक्शन राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिये चयन कुश्ती में हुआ। वहीं दीक्षा का चयन भी राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता कवड्डी में हुआ। कोच नेश गुलेरिया कल शाम विजेता खिलाड़ियों के साथ हारचक्कियां स्कूल में पहुचने पर दशहरा कमेटी के अध्यक्ष रिंकू वर्मा, रामलीला कमेटी के निदेशक चंडी दत शर्मा, विक्कू नरयाल, अमर सिंह कन्दौरिया, जगदेव राणा, वलि राज ,वलदेव मैहता, मलकीत सिंह, गगन सिंह, मेहर सिंह इत्यादि गणमान्य लोगों ने फूल मालाएँ पहनाकर कोच नेश गुलेरिया और उनकी विजेता टीम का जोरदार स्वागत किया।और कोच नेश गुलेरिया की जमकर सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं