मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

 मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन


 नूरपुर : विनय महाजन /

राजकीय आर्य महाविद्यालय, नूरपुर (जिला कांगड़ा, हि.प्र.) के सांस्कृतिक क्लब संगीत कक्ष में दोपहर वाद मेहंदी प्रतियोगिता का आज आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार ठाकुर के निर्देशन में किया गया l प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में सृजनात्मकता, कलात्मक अभिव्यक्ति तथा पारंपरिक कला के प्रति रुचि को प्रोत्साहित करना था।विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कला को आकर्षक व विविधतापूर्ण मेहंदी डिजाइनों के माध्यम से प्रदर्शित किया। प्रतिभागियों ने पारंपरिक व आधुनिक आकृतियों का सुंदर मिश्रण प्रस्तुत किया, जो उनकी रचनात्मकता और लगन को दर्शाता था।

निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन साफ-सफाई, रचनात्मकता, डिजाइन की समरूपता व प्रस्तुति के आधार पर किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नैन्सी प्रथम वर्ष , द्वितीय स्थान निधांशी और अंजली द्वितीय वर्ष , तृतीय स्थान तन्वी द्वितीय वर्ष और वंदना तृतीय वर्ष द्वारा हासिल किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अनिल कुमार ठाकुर ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

कोई टिप्पणी नहीं