बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मकोल में आत्मरक्षा शिविर आयोजित
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मकोल में आत्मरक्षा शिविर आयोजित
एसडीएम नेत्रा मेती ने किया शुभारंभ
बेटी बचाओ बेटी पढाओं अभियान के अर्न्तगत खण्ड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक भी आयोजित
पंचरूखी,
बाल विकास परियोजना पंचरूखी के सौजन्य से बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के अन्तर्गत बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मकोल स्थित भुआणा में किशोरियों को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती ने किया और एक पेड मों के नाम योजना के तहत वृक्षारोपण भी किया गया।
शिविर के दौरान किशोरियों को आत्मरक्षा के बारे में बताया गया।
एसडीएम ने किशोरियों को अधिक से अधिक शिक्षा ग्रहण करने का आह्वान किया एवं उचित पौष्टिक आहार लेने पर भी बल दिया।
इसके अतिरिक्त शिविर में उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकारों एवं सुरक्षा सम्बन्धि कानूनों की जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई। उक्त शिविर में मनमोहन सिंह द्वारा छात्राओं को यौन शोषण के विरूद्ध आवाज उठाने के लिए कहा एवं उनको बाल अपराध से सम्बन्धित कानूनों की जानकारी उपलब्ध करवाई गई।
इसके उपरांत एसडीएम की अध्यक्षता में बचाओ बेटी पढाओं अभियान के अर्न्तगत खण्ड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में नेत्रा मेती ने खण्ड विकास कार्यालय पंचरूखी को निर्देश देते हुए कहा कि आंगनबाडी भवन निर्माण से सम्बन्धित सभी लम्बित कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए व कुपोषित बच्चों पर अधिक से अधिक ध्यान देने पर बल दिया एवं मिशन भरपूर के तहत बांटे गए आहार से बच्चों में हुए सुधार पर जानकारी इक्ठठा करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग से कुपोषित बच्चों के रेफरल की पूरी जानकारी रखने हेतू निर्देश दिए। स्कूलों में मासिक धर्म स्वच्छता के लिए दिए गए इंसीनरेटर्स के रखरखाव एवं उनके उचित उपयोग पर भी शिक्षा विभाग को निर्देश दिए।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी पंचरूखी के अतिरिक्त समस्त कर्मचारी भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं