रोहतांग दर्रा 10 दिसंबर तक खुला, मौसम बिगड़ते ही तुरंत बंद होगी आवाजाही।
रोहतांग दर्रा 10 दिसंबर तक खुला, मौसम बिगड़ते ही तुरंत बंद होगी आवाजाही।
उपायुक्त ने टीम संग किया निरीक्षण, सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक ही मिलेगी एंट्री।
लाहौल-स्पीति : विजय ठाकुर /
पर्यटन नगरी मनाली आने वाले सैलानियों के लिए खुशखबरी है। रोहतांग दर्रा अब 10 दिसंबर तक पर्यटकों के लिए खुला रहेगा, बशर्ते मौसम अनुकूल बना रहे। बुधवार को उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रविश, एसडीएम रमण कुमार शर्मा, डीएसपी केडी शर्मा और बीआरओ अधिकारियों ने संयुक्त निरीक्षण के बाद यह निर्णय लिया। रोहतांग जाने के लिए प्रशासन के द्वारा समय सीमा तय की गई है जिसके अनुसार सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक ही पर्यटक रोहतांग दर्रे की ओर जा सकेंगे। मौसम खराब होते ही दर्रे की ओर आवाजाही तुरंत रोक दी जाएगी। दो दिन बंद रहा दर्रा, मनाली के अन्य स्थलों पर उमड़ी भीड़ सड़क मरम्मत कार्य के चलते मंगलवार और बुधवार को रोहतांग दर्रा बंद रहा, जिसके कारण सैलानी रोहतांग नहीं पहुंच पाए। दर्रा बंद होने का असर मनाली के स्थानीय पर्यटन स्थलों पर साफ दिखा- मालरोड, सोलंगनाला, सिस्सू और कोकसर में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी।
कई स्थानों पर हल्का जाम भी देखने को मिला।
शाम ढलते ही मालरोड में रौनक बढ़ गई और पर्यटकों ने जमकर खरीदारी का लुत्फ उठाया।
ब्लैक आइस के संवेदनशील स्थान चिन्हित, BRO को सुधार के निर्देश। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थान ब्लैक आइस बनने के लिहाज से संवेदनशील पाए गए, जिन्हें तुरंत ठीक करने के निर्देश बीआरओ को दिए गए हैं। एसडीएम रमण कुमार शर्मा ने बताया कि 10 दिसंबर तक रोहतांग दर्रा खुला रहेगा, और वीरवार से पर्यटकों की आवाजाही फिर शुरू होगी।
प्रशासन ने सलाह दी है कि पर्यटक मौसम की स्थिति पर नजर रखें क्योंकि हल्का बदलाव भी दर्रे की सुरक्षा को प्रभावित कर सकता है।


कोई टिप्पणी नहीं