लाहौल–स्पीति में 21 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस व आईपीपीआई अभियान; सभी तैयारियां पूर्ण
लाहौल–स्पीति में 21 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस व आईपीपीआई अभियान; सभी तैयारियां पूर्ण
लाहौल-स्पीति जिले में 21 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) एवं इंटेंसिफाइड पल्स पोलियो इम्यूनाइजेशन (आईपीपीआई) अभियान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज जिला मुख्यालय केलांग स्थित डीसी में सहायक आयुक्त कल्याणी तिवाणा की अध्यक्षता में अभियान के माइक्रोप्लान की अंतिम समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में चिकित्सा अधिकारी डॉ. पारस , उप निदेशक उच्च शिक्षा रमेश लाल,ज़िला कार्यक्रम अधिकारी (महिला एवं बाल विकास संजय डोगरा,ज़िला पंचायत अधिकारी सचिन ठाकुर उपस्थित रहे।
जिले की विषम भौगोलिक परिस्थितियों एवं भारी ठंड के बावजूद एक भी बच्चा पोलियो की दो बूंदों से वंचित न रहे, इसके लिए 200 स्वास्थ्यकर्मियों एवं स्वयंसेवकों की मजबूत टीम तैयार की गई है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के 300 गांवों-बस्तियों एवं 4,144 घरों में रहने वाले 0 से 5 वर्ष तक के कुल 1,169 बच्चों (गोंदला ब्लॉक 562, काज़ा ब्लॉक 607) को पोलियो से पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाएगी। अभियान में 35 स्थायी एवं 15 मोबाइल सहित कुल 50 बूथ स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए 2,400 ओपीवी खुराक, 120 वायल (20 डोज़ वाली), 100 वैक्सीन कैरियर तथा 15 वैक्सीन वितरण केंद्रों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। क्षेत्रीय स्तर पर 15 पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे।
बैठक में भारी हिमपात वाले अत्यंत दुर्गम क्षेत्रों जैसे ताबो, लोसर, हिक्किम, कोमिक, उदयपुर, त्रिलोकीनाथ आदि के लिए 4×4 वाहनों की अग्रिम बुकिंग, 18 दिसंबर तक सभी कोल्ड चेन पॉइंट्स पर वैक्सीन पहुंचाने तथा 19-20 दिसंबर को बूथ स्तर तक वितरण का स्पष्ट समय-सारिणी निर्धारित की गई। आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं एएनएम 10 दिसंबर से घर-घर सर्वे कर सूची को अंतिम रूप देंगी।
सहायक आयुक्त कल्याणी तिवाणा ने निर्देश दिए कि 21 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक सभी बूथों पर पूर्ण सक्रियता रहे। जो बच्चे किसी कारणवश बूथ तक नहीं आ पाएं, उन्हें 22 एवं 23 दिसंबर को आशा कार्यकर्ताओं की टीम घर-घर जाकर अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराक पिलाएगी।
जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने सभी माता-पिता से अपील की है कि 21 दिसंबर को अपने 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को निकटतम बूथ पर अवश्य लाएं। यदि कोई बच्चा छूट जाए तो चिंता न करें – हमारी आशा कार्यकर्ता 22-23 दिसंबर को स्वयं आपके घर आएंगी और दो बूंद जिंदगी की पिलाकर जाएंगी। आइए, हम सब मिलकर पोलियो मुक्त भारत-पोलियो मुक्त हिमाचल के संकल्प को साकार करें।


कोई टिप्पणी नहीं