75 वर्षीय बुज़ुर्ग के लिवर और किडनी के कैंसर का सफल जटिल ऑपरेशन - Smachar

Header Ads

Breaking News

75 वर्षीय बुज़ुर्ग के लिवर और किडनी के कैंसर का सफल जटिल ऑपरेशन

 75 वर्षीय बुज़ुर्ग के लिवर और किडनी के कैंसर का सफल जटिल ऑपरेशन: IGMC में पहली बार एक साथ दो कैंसर का ऑपरेशन

सब–हेडलाइन


Left hepatectomy (लिवर के बाएं हिस्से) और Right Radical Nephrectomy (दाईं किडनी) का एक साथ सफल ऑपरेशन

शिमला : गायत्री गर्ग /

किन्नौर निवासी 75 वर्षीय बुज़ुर्ग के शरीर में फुटबॉल के आकार का एक बड़ा ट्यूमर पाया गया, जिसके कारण उन्हें पेट में दर्द, चलने-फिरने में तथा खाने-पीने में परेशानी होने लगी। मरीज ने IGMC शिमला के कैंसर विभाग में डॉ. रश्मपाल ठाकुर से OPD में परामर्श लिया। CT-Scan में मरीज को एक नहीं बल्कि दो अलग जगहों पर कैंसर होने की पुष्टि हुई—एक लिवर में और दूसरा दाईं किडनी में।


बुज़ुर्ग की उम्र अधिक होने के साथ-साथ उन्हें सांस लेने में दिक्कत और हाई ब्लड प्रेशर जैसी गंभीर समस्याएँ भी थीं, जिसके कारण ऑपरेशन बेहद जोखिम भरा था। लेकिन चूंकि इस बीमारी का उपचार ऑपरेशन के अलावा संभव नहीं था, इसलिए मरीज को ऑपरेशन के लिए तैयार किया गया।


6–7 घंटे चला ऑपरेशन


IGMC की विशेषज्ञ टीम ने मरीज के लिवर के बाएँ हिस्से को (Left Hepatectomy) और दाईं किडनी को (Right Radical Nephrectomy) निकालकर सफल ऑपरेशन किया। ट्यूमर का आकार फुटबॉल जितना बड़ा व वजन लगभग 3 किलोग्राम था।


ऑपरेशन लगभग 6–7 घंटे तक चला और मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर 10वें दिन अस्पताल से छुट्टी पाकर घर भेज दिया गया।


सर्जिकल टीम

 • डॉ. रश्मपाल ठाकुर (कैंसर सर्जन)

 • डॉ. पुनीत महाजन (सर्जन)

 • डॉ. अंशु अटरी (सीनियर रेज़िडेंट)


एनेस्थिसिया टीम:

 • डॉ. अजय सूद एवं उनकी टीम



केस कितना दुर्लभ?


आमतौर पर एक ही मरीज में एक साथ दो कैंसर केवल 2–3 प्रतिशत मामलों में पाए जाते हैं। ऐसे मामलों का ऑपरेशन करना अपने-आप में बहुत बड़ी चुनौ ती मानी जाती है।


इस बेहद जटिल ऑपरेशन में मरीज की उम्र, सांस की समस्या, हाई BP, और दोनों अंगों को एक साथ ऑपरेट करने की कठिनाई सबसे बड़ी चुनौती थी।


AIIMS दिल्ली से सुपर-स्पेशलाइजेशन कर चुके डॉ. रश्मपाल ठाकुर ने इस दुर्लभ और जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा कर IGMC का नाम राज्य में ही नहीं देश भर में स्थापित किया है।

अब Himachal ke patients ko AIIMS या PGI जाने की ज़रूरत नहीं

कैंसर सर्जरी विभाग के लगातार जटिल और सफल ऑपरेशन के कारण आज हिमाचल के मरीजों को AIIMS या PGI रेफर करने की जरूरत पहले से बहुत कम हो गई है। IGMC शिमला की कैंसर सर्जरी टीम किसी भी जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक करने में सक्षम है।

कोई टिप्पणी नहीं