हिम केयर कार्ड योजना पर बोले मुख्यमंत्री - Smachar

Header Ads

Breaking News

हिम केयर कार्ड योजना पर बोले मुख्यमंत्री

 हिम केयर कार्ड योजना पर बोले मुख्यमंत्री


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर विधानसभा में बोले मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने वताया कि हिमकेयर योजना में हुए घोटाले की सरकार विस्तृत से जांच करवाएगीl इस

योजना के तहत अब तक हुए खर्च की राशि का ऑडिट प्रधान महालेखाकार हिमाचल प्रदेश द्वारा किया जा रहा हैlयोजना के तहत निजी मेडिकल शॉप व निजी अस्पतालों को फायदा पहुंचाया गयाlजिस उद्देश्य से हिमकेयर योजना शुरू की गई थी, उसकी पूर्ति नहीं हुई हैlयोजना की मूल भावना से खिलवाड़ कर भ्रष्टाचार किया गया हैlयोजना के तहत गरीबों और जरूरतमंद लोगों का इलाज हो रहा हैl इस मामले मेमेडिकल कॉलेजों में प्रिंसिपल व मेडिकल सुपरिटेंडेंट को एक वर्ष में चार महीने हिमकेयर कार्ड बनाने के लिए अधिकृत किया गया है। हर जरूरतमंद के कार्ड बेरोकटोक बन रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं