विधुत बोर्ड पेंशनर्ज फोरम इकाई ने फतेहपुर में बैठक कर मांगो पर की चर्चा - Smachar

Header Ads

Breaking News

विधुत बोर्ड पेंशनर्ज फोरम इकाई ने फतेहपुर में बैठक कर मांगो पर की चर्चा

 विधुत बोर्ड पेंशनर्ज फोरम इकाई  ने फतेहपुर में बैठक कर मांगो पर की चर्चा 


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें विधुत बोर्ड पेंशनर्ज फोरम इकाई फतेहपुर ने शनिवार को फतेहपुर के एक रिजॉर्ट में बैठक कर पेंशनर्ज की मांगो पर चर्चा की.

इसी बिषय पर जानकारी देते हुए इकाई सलाहकर धर्मवीर कपूर ने बताया बड़ी हैरानी की बात है कि पेंशनर्ज द्वारा बार -बार सरकार व बोर्ड प्रबंधन से उनकी चिरलंबित मांगो को पूरा करने की अपील की जा रही है लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से कोई भी राहत नहीं दी गई गई है.. उन्होने सरकार से फिर अपील की है कि एक तो पेंशनर्ज की चिरलंबित मांगो को पूरा किया जाए.

तो वहीं करुणामुल्क आधार पर दी जाने बाली नौकरियों को भी बहाल किया जाए.

साथ ही अपील की गई कि कांट्रेक्ट पॉलिसी को बंद कर बिधुत बिभाग में स्थाई नियुक्तियाँ की जाएँ.

इस मौक़े पर कृपाल सिंह, बिनोद शर्मा,कुलबंत राय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं