विधायक आशीष बुटेल ने राजपुर स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित - Smachar

Header Ads

Breaking News

विधायक आशीष बुटेल ने राजपुर स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

 विधायक आशीष बुटेल ने राजपुर स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

कहा—प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा को लेकर कृतसंकल्प


पालमपुर

विधायक पालमपुर आशीष बुटेल ने शनिवार को पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजपुर में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।


विधायक आशीष बुटेल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही जीवन की मजबूत नींव है और बेहतर शिक्षा प्राप्त कर विद्यार्थी अपने जीवन लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने विद्यालय प्रशासन को उत्कृष्ट शैक्षिक वातावरण प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई भी दी।


कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य संगीता शर्मा ने विधायक का स्वागत किया तथा विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर गोपाल नाग, पार्षद एवं पूर्व महापौर पूनम वाली, नगर निगम पार्षदगण, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण, विभागीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं