महिला टीम की ऐतिहासिक जीत: ऑस्ट्रेलिया को 102 रन से हराया, वर्ल्ड कप की तैयारी को मिली धार
महिला टीम की ऐतिहासिक जीत: ऑस्ट्रेलिया को 102 रन से हराया, वर्ल्ड कप की तैयारी को मिली धार
वर्ल्ड कप 2025 से ठीक पहले अपनी तैयारियों को धार दे रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार जीत दर्ज की है. पहले मैच की हार से उबरते हुए टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में जोरदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 102 रन के बड़े अंतर से हरा दिया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.
यह जीत कई मायनों में ऐतिहासिक रही. सबसे खास बात यह है कि 18 साल बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में किसी ODI मैच में हराया. इसके अलावा, यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी टीम की वनडे में सबसे बड़ी जीत है, जिसने 42 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. साथ ही, ऑस्ट्रेलिया का लगातार 13 वनडे मैच जीतने का सिलसिला भी टूट गया.
न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में बने नए स्टेडियम में बुधवार, 17 सितंबर को यह मुकाबला खेला गया.
मंधाना के तूफानी शतक से बना बड़ा स्कोर
भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 292 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया. मंधाना और प्रतिका रावल की ओपनिंग जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए तेजी से 70 रन की साझेदारी की.
प्रतिका के आउट होने के बाद भी मंधाना का बल्ला नहीं रुका. उन्होंने सिर्फ 45 गेंदों में अर्धशतक और फिर मात्र 77 गेंदों में अपना 12वां शतक जमाया. यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए सबसे तेज और ओवरऑल किसी भी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक है. स्मृति मंधाना (117 रन, 91 गेंद) के अलावा दीप्ति शर्मा (40), स्नेह राणा (24) और ऋचा घोष (29) की पारियों के दम पर भारत ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.
युवा क्रांति गौड़ की घातक गेंदबाजी से मिली जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रेणुका सिंह और युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने मिलकर 5वें ओवर तक सिर्फ 12 रन पर ही ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर को पवेलियन भेज दिया. बेथ मूनी भी ज्यादा देर नहीं टिकीं और 62 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा.
वर्ल्ड चैंपियन टीम को सबसे बड़ा झटका 25वें ओवर में लगा, जब स्पिनर राधा यादव ने अपनी ही गेंद पर दिग्गज बल्लेबाज एलिस पैरी (44) का हैरतअंगेज कैच लपक लिया. इसके बाद धीरे-धीरे ऑस्ट्रेलिया के सभी दिग्गज बल्लेबाज पवेलियन लौटते गए और पूरी टीम सिर्फ 190 रन पर ऑल आउट हो गई.
टीम इंडिया की जीत में क्रांति गौड़ की घातक गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 9.3 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर 3 विकेट लिए. टीम के अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के इस मिला-जुला प्रदर्शन ने ही भारत को यह ऐतिहासिक जीत दिलाई.
टूटा 42 साल पुराना रिकॉर्ड, 18 साल बाद घर में जीत
टीम इंडिया की यह जीत बेहद खास रही:
18 साल बाद: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को अपनी जमीन पर किसी वनडे मैच में हराया है. इससे पहले आखिरी जीत 2007 में चेपॉक में मिली थी.
सबसे बड़ी जीत: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी टीम की वनडे में यह सबसे बड़ी जीत है. टीम इंडिया ने 42 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. इससे पहले 1973 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 92 रन से हराया था.
जीत का सिलसिला टूटा: इस मैच के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का लगातार 13 मैच की जीत का सिलसिला भी टूट गया.
इस धमाकेदार जीत के साथ, भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप की अपनी तैयारियों को मजबूती दी है और सीरीज में रोमांचक वापसी करते हुए इसे 1-1 की बराबरी पर ला दिया है.
अगला वनडे मुकाबला कौन सी टीम जीतकर सीरीज अपने नाम करेगी?
कोई टिप्पणी नहीं