हिमाचल के लिए 26 ट्रक राहत सामग्री पहुँची कंडवाल,उत्तर प्रदेश सरकार ने बढ़ाया मदद का हाथ
उत्तर प्रदेश सरकार ने बढ़ाया मदद का हाथ – हिमाचल के लिए 26 ट्रक राहत सामग्री पहुँची कंडवाल
नूरपुर : उत्तर प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों की सहायता के लिए एक बड़ा मानवीय कदम उठाया है। रविवार को राहत सामग्री से भरे 26 ट्रक कांगड़ा जिले के नूरपुर (कंडवाल) पहुंचे।
यूपी से हिमाचल तक मदद का सफर
इन ट्रकों में खाने-पीने का सामान, कपड़े, दवाइयाँ, टेंट, कम्बल और अन्य ज़रूरी सामग्री शामिल है। यह राहत सामग्री उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री जसवंत सिंह सैनी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश तक पहुँचाई गई।
भाजपा नेताओं ने किया रवाना
कंडवाल पहुँचने के बाद इस राहत सामग्री को आगे आपदा प्रभावित इलाकों की ओर रवाना किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष श्री जयराम ठाकुर तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव बिंदल मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
योगी सरकार का आभार
हिमाचल भाजपा नेताओं और स्थानीय लोगों ने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया यह सहयोग हिमाचल की जनता सदैव याद रखेगी।
मानवीय सहयोग की मिसाल
प्रदेश में हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ से कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। ऐसे समय में उत्तर प्रदेश की यह पहल राज्यों के बीच सहयोग और मानवीय मूल्यों का उदाहरण है।
कोई टिप्पणी नहीं