हड़सर से गौरी कुंड की ओर 3 किलोमीटर दूर तक किया रैस्क्यू श्रद्धालुओं को एनडीआरएफ ने
श्री मणिमहेश यात्रा मार्ग पर एनडीआरएफ ने चलाया सफल रेस्क्यू अभियान, 125 लोगों को सुरक्षित निकाला
(चंबा : जितेन्द्र खन्ना)
भारी बारिश और भूस्खलन के चलते श्री मणिमहेश यात्रा मार्ग पर दौनाली (हड़सर से लगभग 3 किलोमीटर दूर, गौरीकुंड की ओर) में फँसे लोगों को सुरक्षित निकालने में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने बड़ी सफलता हासिल की है।
गौरीकुंड में तैनात एनडीआरएफ की 14वीं बटालियन की टीम को सूचना मिलते ही आवश्यक पर्वतारोहण एवं राहत उपकरणों के साथ तुरंत दौनाली रवाना किया गया। प्रतिकूल मौसम और कठिन भूभाग के बावजूद टीम ने तेजी से मोर्चा संभालते हुए बचाव अभियान शुरू किया।
उन्नत पर्वतारोहण तकनीकों और उपकरणों का प्रयोग कर राहतकर्मियों ने लगातार प्रयास किए और आखिरकार 90 पुरुष एवं 35 महिलाएँ—जिनमें दुकानदार, स्थानीय निवासी और यात्री शामिल थे—कुल 125 लोगों को सुरक्षित निकालकर हड़सर पहुँचाया।
अभियान की निगरानी 14वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेंट श्री बलजिन्दर सिंह द्वारा की जा रही है। वे वर्तमान में चंबा में मौजूद हैं और बचावकर्मियों तथा प्रभावित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने उपायुक्त चंबा, श्री मुकेश रेपासवाल (आईएएस) से मुलाकात कर भरमौर उपमंडल में चल रहे अभियानों की समीक्षा भी की।
एनडीआरएफ ने कहा है कि वह हर परिस्थिति में समय पर मानवीय सहायता और आपदा प्रतिक्रिया सेवाएँ प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
👉 प्रशासन ने श्रद्धालुओं और यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम विभाग और जिला प्रशासन द्वारा जारी चेतावनियों का पालन करें और अनावश्यक जोखिम से बचें।
कोई टिप्पणी नहीं