प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का 75वां जन्मदिवस नारीशक्ति को रहा समर्पित
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का 75वां जन्मदिवस नारीशक्ति को रहा समर्पित
आज स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सिविल हॉस्पिटल बैजनाथ में मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ कैंप का उद्घाटन राज्यसभा सांसद माननीय मैडम इंदु गोस्वामी जी ने किया। यह स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसके साथ माननीय के द्वारा पूरे सिविल हॉस्पिटल बैजनाथ की ओपीडी और अस्पताल की सुविधाओं का निरीक्षण किया गया तथा मरीजो को फल सामग्री बांटी गई।
सांसद सुश्री गोस्वामी ने बताया कि हाल ही में उन्होंने नागरिक अस्पताल बैजनाथ में स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध कराने हेतु अपनी सांसद निधि से पाँच लाख रुपये प्रदान किए हैं। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में अस्पताल को किसी और सुविधा या उपकरण की आवश्यकता होगी तो उसे पूरा करने में वे सदैव तत्पर रहेंगी।
राज्यसभा सांसद सुश्री गोस्वामी ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री जी का प्रधान सेवक के रूप में जिम्मेदारी निभाने की भावना का हम सम्मान करते हैं। गौरवशाली है हम कि प्रधानमंत्री जी के सशक्त नेतृत्व में देश सेवा का सुअवसर प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री जी अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप स्वास्थ्य, पोषण, फिटनेस और एक स्वस्थ्य एवं सशक्त भारत के मिशन में आगे बढ़ते हुए “स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार” और राष्टीय पोषण माह का शुभारंभ करेंगें जो एक क्रांतिकारी और अभूतपूर्व कदम है।
देशभर के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रतिदिन स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जाने की योजना है। महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर का यह एक बड़ा अभियान है। इसके तहत कैंसर, एनीमिया, टीबी, सिकल रोग और माताओं के स्वास्थ्य की जांच की जायेगी साथ ही कई तरह की जागरूकता सत्र भी आयोजित किये जायेंगें।
महिलाओं के लिए प्रसवपूर्व देखभाल, टीकाकरण, पोषण, जीवन शैली और मानसिक स्वास्थ्य गतिविधियों के माध्यम से माता, शिशु और किशोर स्वास्थ्य की देखभाल हो सकेगी। डिजिटल स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने की दिशा में भी सकारात्मक पहल है। लाभार्थियों को पीएमजेएवाई, आयुष्मान, मातृ वंदन और आभा योजना में पंजीकृत किया जाएगा।
देशव्यापी रक्तदान अभियान का पंजीकरण भी इ-रक्त कोष पोर्टल पर किया जाएगा साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच आसान बनाने के लिए मातृ व शिशु कार्ड (MCP ) प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना नामांकन ,आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड , पोषण ट्रैक्रर में लाभार्थियों का पंजीकरण किया जाएगा, इसके साथ नागरिकों की सक्रिय भागीदारी के लिए निक्षय मित्र स्वयंसेवी पंजीकरण यह सब सुविधा इस अभियान के तहत दी जाएगी।
हमारी सरकार इस अभियान को जन भागीदारी के साथ जन आंदोलन के रूप में बढाना चाहती है। जिससे समाज के हर वर्ग को स्वास्थ्य लाभ मिले और देश विकसित भारत बनाने की दिशा में तेजी से अग्रसर हो।
कोई टिप्पणी नहीं