कुल्लू-मनाली नेशनल हाइवे बंद, विकल्प मार्ग भी धंसा – दर्जनों वाहन फंसे, जनजीवन अस्त-व्यस्त
कुल्लू-मनाली नेशनल हाइवे बंद, विकल्प मार्ग भी धंसा – दर्जनों वाहन फंसे, जनजीवन अस्त-व्यस्त
पतलीकूहल : ओम बौध्द /
कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग (NH-03) पर डोहलूनाला के पास लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन के कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। इस मार्ग के बंद हो जाने से बड़ी गाड़ियों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लग गई है। वहीं सोमवार सुबह से जारी भारी बारिश ने लोगों की परेशानियां और बढ़ा दी हैं, क्योंकि यहां से निकलने वाला विकल्प मार्ग भी धंस गया है।
डोहलूनाला से रायसन तक बाधित यातायात
लोक निर्माण विभाग (PWD) के कार्यकारी निरीक्षक बलजीत चौधरी ने जानकारी दी कि रायसन में शिरढ़ रिजॉर्ट्स के पास बहाली का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। उम्मीद है कि कल तक सड़क को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्य मार्ग बंद होने के कारण रसोई गैस सिलेंडर और खाद्य सामग्री की आपूर्ति पर असर पड़ा है। फिलहाल ट्रक रायसन तक ही पहुंच पा रहे हैं, वहां से सामान को जीपों के जरिए शिरढ़ मार्ग से आगे सप्लाई किया जा रहा है।
विकल्प रोड भी हुआ ध्वस्त, जनजीवन प्रभावित
स्थिति और गंभीर तब हो गई जब डोहलूनाला से रायसन तक जाने वाला वैकल्पिक मार्ग भी सोमवार सुबह धंस गया। इसके चलते लोगों के पास आवाजाही का कोई विकल्प नहीं बचा और पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। डोहलूनाला के पास दर्जनों सेब से लदी जीपें फंसी हुई हैं, जो सब्जी मंडी तक नहीं पहुंच पा रही हैं। इससे बागवानों और व्यापारियों को भी भारी नुकसान का अंदेशा है।
PWD ने शुरू किया बहाली कार्य
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अनूप शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा डोहलूनाला-शिरढ़-रायसन लिंक रोड को छोटे वाहनों के लिए बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि फिलहाल इस मार्ग पर ओवरलोडेड जीपों को अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क का हिस्सा अभी कच्चा है और मौसम साफ होते ही इसे पूरी तरह दुरुस्त कर दिया जाएगा ताकि सभी वाहन सुरक्षित रूप से गुजर सकें।
लोगों में चिंता, प्रशासन पर निगाहें
नेशनल हाइवे और विकल्प मार्ग दोनों बाधित होने से क्षेत्र के लोगों में गहरी चिंता है। सेब सीजन के चलते बागवानों को अपनी फसल मंडियों तक पहुंचाने की चिंता सता रही है। वहीं गैस और खाद्य आपूर्ति बाधित होने से आमजन को भी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। अब स्थानीय लोग सड़क बहाली को लेकर प्रशासन और विभाग की ओर टकटकी लगाए हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं