ग्राम पंचायत बुरुआ और हिन्द युवक मंडल ने लगाया लंगर, फंसे ट्रक चालकों को मिली राहत
ग्राम पंचायत बुरुआ और हिन्द युवक मंडल ने लगाया लंगर, फंसे ट्रक चालकों को मिली राहत
मनाली : ओम बौद्ध /
लाहौल-स्पीति में लगातार खराब मौसम और सड़क बाधित होने के चलते करीब दस दिनों से फंसे ट्रक ऑपरेटरों को आखिरकार सोमवार को राहत मिली। रविवार को जब 200 से अधिक ट्रक रोहतांग दर्रे होते हुए मनाली पहुंचे तो पलचान से वशिष्ट चौक तक ट्रकों की लंबी कतार लग गई। इनमें से अधिकांश चालक और परिचालक लंबे समय से भूखे-प्यासे थे। ऐसे में ग्राम पंचायत बुरुआ और हिन्द युवक मंडल ने मिलकर फंसे लोगों के लिए लंगर का आयोजन किया।
10 दिन बाद पहुंचे मनाली, सड़कें बनी रोड़ा
जानकारी के अनुसार, 26 अगस्त से पहले लाहौल की ओर गए और लेह से लाहौल पहुंचे करीब 200 ट्रक मौसम खराब होने के कारण वहां फंसे रहे। कई दिनों की मशक्कत और मौसम में सुधार के बाद रविवार को ये ट्रक रोहतांग दर्रा पार कर मनाली पहुंचे। हालांकि पलचान और वशिष्ट चौक के बीच सड़क अवरुद्ध होने के कारण वे अभी आगे नहीं बढ़ पाए हैं। नतीजतन, सैकड़ों ट्रक सड़क किनारे खड़े हैं और चालक मजबूरी में वहीं डेरा जमाए हुए हैं।
भूखे-प्यासे चालकों की मदद को आगे आए स्थानीय लोग
ट्रक चालकों की कठिनाइयों को देखते हुए ग्राम पंचायत बुरुआ और हिन्द युवक मंडल ने सोमवार को लंगर का आयोजन किया। पंचायत प्रधान चूड़ामणि ने बताया कि पंचायत के सभी लोगों ने मिलकर इस सेवा कार्य में योगदान दिया। उन्होंने कहा कि बारिश और खराब मौसम के बीच चालक बेहद परेशान थे, कई दिनों से उन्हें नियमित भोजन भी नसीब नहीं हो रहा था। ऐसे समय में पंचायत और युवक मंडल ने पहल कर उनके लिए भोजन और चाय-पानी की व्यवस्था की।
स्थानीय समाजसेवियों की सराहना
ट्रक चालकों ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में स्थानीय पंचायत और युवाओं ने जो सहयोग किया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। कई चालक ढाबों में भोजन कर रहे हैं तो कई लोग लंगर में जाकर अपनी भूख मिटा रहे हैं। स्थानीय ग्रामीण भी लगातार मदद कर रहे हैं।
प्रधान चूड़ामणि ने सहयोग करने वाले सभी ग्रामीणों का आभार जताया और कहा कि संकट की इस घड़ी में समाज का हर व्यक्ति एक-दूसरे का सहारा बने, यही हिमाचली परंपरा है।
प्रशासनिक हस्तक्षेप की आवश्यकता
लंबे समय से फंसे ट्रकों और चालकों की समस्या को देखते हुए स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क को बहाल करने और प्रभावित चालकों को राहत प्रदान करने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं