भारी बारिश से जनहानि पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक, प्रभावितों को हरसंभव मदद का आश्वासन - Smachar

Header Ads

Breaking News

भारी बारिश से जनहानि पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक, प्रभावितों को हरसंभव मदद का आश्वासन

 भारी बारिश से जनहानि पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक, प्रभावितों को हरसंभव मदद का आश्वासन


शिमला : गायत्री गर्ग /

प्रदेश में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही भारी बारिश ने कई इलाकों में तबाही मचा दी है। जगह-जगह भूस्खलन और सड़कें बाधित होने के साथ-साथ जनहानि की दुखद खबरें भी सामने आई हैं। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इन घटनाओं पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।


मुख्यमंत्री ने बताया कि शिमला जिले के जुन्गा क्षेत्र के डुबलू गांव में पिता-पुत्री की मलबे में दबकर मृत्यु हो गई, जबकि कोटखाई उपमंडल के छोल में एक व्यक्ति तथा जुब्बल की बधाल पंचायत के बाऊली गांव में भी एक व्यक्ति की जान गई है। इसी प्रकार सिरमौर जिले के रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की नौहराधार तहसील के चौरास गांव में भी एक महिला की मौत की सूचना मिली है।


मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि इस कठिन घड़ी में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। प्रशासन को प्रभावितों को तुरंत राहत पहुंचाने और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार की ओर से हर संभव मदद की जाएगी ताकि प्रभावित परिवारों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।


मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान विशेष सतर्कता बरतें और अनावश्यक यात्रा से बचें। उन्होंने चेतावनी दी कि इस दौरान नदी-नालों, खड्डों और भूस्खलन प्रवण ढलानों के समीप जाने से परहेज किया जाए।


उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दें।

कोई टिप्पणी नहीं