कांगड़ा रेल वेली पर रोजाना ट्रेनें नहीं चलीं तो होगा धरना प्रदर्शन जंतर मंतर पर दिल्ली में पीसी विश्वकर्मा
कांगड़ा रेल वेली पर रोजाना ट्रेनें नहीं चलीं तो होगा धरना प्रदर्शन जंतर मंतर पर दिल्ली में पीसी विश्वकर्मा
नूरपुर : विनय महाजन
भारत जोड़ो एवं लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान की राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य पीसी विश्वकर्मा ने आज एक प्रेस विज्ञाप्ति मे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय नई दिल्ली ने उन्हें फोन कर पूछा कि जो आपने दिल्ली जंतर मंतर पर धरना देकर ज्ञापन प्रधानमंत्री की दिया था उस पर हुई कारवाही से संतुष्ट हैं। इसके जवाब में पीसी विश्वकर्मा ने कहा कि अभी तक कोई कारवाही उस पर रेल विभाग ने नहीं की हैl आज भी हमारा एतराज ज्यों का त्यों हैl कांगडा घाटी रेल ट्रैक पर ज़ब तक पठानकोट से बैजनाथ जोगिंदर नगर तक सात ट्रेनों की प्रतिदिन आवाजाही काँगड़ा रेल वेली मे शुरू नहीं होती हमारा एतराज जारी रहेगाl उन्होंने स्पष्ट किया कि 2 अक्टूबर तक अगर कांगड़ा रेल वेली पर रोजाना ट्रेनें नहीं चलीं तो फिर से धरना प्रदर्शन लाल फीता शाही रेलवे प्रशासन के खिलाफ किया जाएगाl कांगड़ा के हितों की रक्षा करने के लिए रेलवे प्रशासन के खिलाफ उचित कदम कांगड़ा चंबा की जनता धरना प्रदर्शन में मुख्य मुद्दा रखेगी lपीसी विश्वकर्मा ने कहा कि रानीताल और कोपडलाहड़ के बीच 300 मीटर का ट्रैक है जिसकी पहाड़ी ढलान को सीमेंट से पक्का कर दिया जाए ताकि वार मलवा ट्रैक पर न उतरे शेष पूरा ट्रैक अंग्रेजों के समय से महफूज चला आ रहा हैl एक दो प्वाइंट है जहां पुख्ता रिपेयर हो जाए तो ट्रेनें बारह महीने चल सकती है जैसे 2014 से पहले चला करतीं थीं।
कोई टिप्पणी नहीं