अटल टनल: मनाली-केलांग मार्ग जल्द खुलेगा
अटल टनल: मनाली-केलांग मार्ग जल्द खुलेगा
अटल टनल होकर केलांग-मनाली मार्ग शनिवार देर शाम तक सिंगल लेन खुलेगा बीआरओ के मुख्य अभियंता ने विधायक को दिया आश्वासन
मनाली : ओम बौद्ध /
प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त हुई लाहौल घाटी की लाइफलाइन अब धीरे-धीरे बहाल हो रही है। बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) ने आश्वासन दिया है कि अटल टनल होकर केलांग से मनाली की ओर सड़क मार्ग शनिवार देर शाम तक सिंगल लेन बहाल कर दिया जाएगा। इससे क्षेत्र के लोगों और यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। बीआरओ दीपक प्रोजेक्ट के मुख्य अभियंता राजीव कुमार ने शुक्रवार को विधायक अनुराधा राणा से सिस्सू में मुलाकात की और उन्हें सड़क बहाली के कार्यों की जानकारी दी। विधायक अनुराधा राणा ने मौजूदा हालात से अवगत कराते हुए अटल टनल होते हुए मनाली तक सड़क मार्ग को प्राथमिकता के आधार पर खोलने की मांग की। मुख्य अभियंता राजीव कुमार ने भरोसा दिलाया कि वह स्वयं आज शाम तक अपने वाहन से अटल टनल होकर मनाली पहुंचेंगे, और सड़क को सिंगल लेन के रूप में खोल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सड़क मार्ग सामान्य होते ही भारी वाहनों की आवाजाही भी जल्द शुरू कर दी जाएगी। धुंदी के आसपास हालिया बाढ़ और भूस्खलन के कारण अटल टनल होकर यातायात पिछले एक सप्ताह से बंद पड़ा है। इससे लाहौल के अलावा अन्य लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मुख्य अभियंता राजीव कुमार वर्तमान में लाहौल और पांगी-किलाड़ क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण करने शिमला से पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि बीआरओ की टीमें युद्धस्तर पर बहाली के कार्य में जुटी हैं और जल्द ही हालात सामान्य होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं