रवि ठाकुर की अध्यक्षता में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से मनाली में मिला लाहौल का प्रतिनिधिमंडल।
रवि ठाकुर की अध्यक्षता में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से मनाली में मिला लाहौल का प्रतिनिधिमंडल।
मनाली : ओम बौद्ध /
लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता रवि ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मनाली दौरे के दौरान लाहौल के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की।
लाहौल से आए प्रतिनिधिमंडल ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से केंद्रीय प्रतिनिधियों के साथ लाहौल स्पीति जिला का दौरा करने का आग्रह किया । जानकारी देते हुए लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान लाहौल स्पीति जिला के विभिन्न स्थानों से आए लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल उनकी अध्यक्षता में मिला व यह आग्रह किया कि लाहौल का दौरा कर वहां हुए नुकसान का भी जायजा लिया जाए और लाहौल स्पीति की सारी स्थिति के बारे में केंद्र सरकार को भी अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति जिला में आपदा से भारी नुकसान हुआ है और कई ऐसे गांव हैं जहां प्रशासन की ओर से कोई राजस्व अधिकारी आंकलन करने नहीं पहुंचे हैं। रवि ठाकुर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लाहौल की मयाड़ घाटी में काफी नुकसान हुआ है वहां से करपट गांव को पूरी तरह विस्थापित होना पड़ा है । हालिंग,जसरथ,लिंडूर में कई परिवारों की जमीन बाढ़ में चली गई है। उन्होंने कहा कि पूरी लाहौल-स्पीति में लगभग 300 से ज्यादा लोगों की जमीनें बाढ़ में बह गई हैं। रवि ठाकुर ने कहा कि उनकी भी जमीन बाढ़ में बह गई है लेकिन अभी तक राजस्व विभाग से कोई अधिकारी आंकलन के लिए नहीं आया है । रवि ठाकुर ने कहा कि लाहौल के किसानों की अभी तक 40 प्रतिशत फसल ही लाहौल से बाहर निकल पाई है वह भी लोगों को बाढ़ और रोड़ कनेक्टिविटी न होने के चलते औने पौने दामों में बेचनी पड़ी है। लेकिन 60 प्रतिशत फसलें अभी खेतों में ही हैं। रवि ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का मनाली दौरा था लेकिन उन्होंने उस दौरान मनाली और लाहौल के किसानों की इस समय लाइफ लाइन कही जाने वाली अलेऊ सड़क तक जाना उचित नहीं समझा जबकि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मनाली के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का विस्तृत दौरा किया और वशिष्ठ चौक पर पहुंचकर एनएच के पुनर्निर्माण कार्यों का बीआरओ अधिकारियों से विस्तृत जायजा लिया ।उन्होंने कहा कि केंद्र से तो सहायता प्रदेश को मिल रही है लेकिन जो प्रदेश सरकार का धरातल पर कार्य करने वाला प्रशासन है वह ठीक से अपना कार्य नहीं कर रहा है । उन्होंने कहा कि वह केंद्र से इस बात को लेकर बात करेंगे कि इन सभी बातों का केन्द्र रिव्यू करे। रवि ठाकुर ने कहा कि लाहौल से आए प्रतिनिधिमंडल को नेता प्रतिपक्ष ने यह आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही केंद्रीय प्रतिनिधियों के साथ लाहौल स्पीति का दौरा करेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं