विधानसभा क्षेत्र में भूस्खलन प्रभावितों से मिलने जा रहे हैं भाजपा विधायक रणवीर सिंह निक्का
विधानसभा क्षेत्र में भूस्खलन प्रभावितों से मिलने जा रहे हैं भाजपा विधायक रणवीर सिंह निक्का
नूरपुर : विनय महाजन
नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिंजग्रा के गाँव मुगनियाला में भूस्खलन के कारण प्रभावित हुए परिवारो से मिलने विधायक रणबीर सिंह निक्काबीजेपी कार्यकर्ताओं की टीम के साथ अपनी विदेश यात्रा के वाद आज मुगनियाला गांव पहुंचेl विधायक ने प्रभावित लोगों से इस मामले में पूरी तरह से उनकी समस्याओं को जाना l उन्होंने कहा कि वह नूरपुर के बेटे हैं जहां तक संभव होगी आप लोगों की मदद की जाएगी यह आपदा का दौर है और सरकार ने प्रदेश को विधानसभा में सर्व समिति से राष्ट्रीय आपदा घोषित राज्य किया है क्योंकि मैं भी सरकार का प्रतिनिधि हूं l हम सरकार से मांग करेंगे की नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में भी को भी आपका क्षेत्र घोषित किया जाएl निक्का ने बताया कि सरकार का प्रशासन यहां पर आया था और उसने 2-2 लाखरूपये की किश्त सरकार की तरफ से इन परिवारो को जारी कर दी हैl उन्होंने कहा कि आपदा के समय कोई भी सियासी दल विधानसभा क्षेत्र में अपनी राजनीति न करें यह संकट का समय है हम सबको मिलकर प्रभावित लोगों की मदद करनी चाहिए l लोकतंत्र में सरकारी स्तंभ का अपना महत्व होता है इनका भी मान सम्मान होना चाहिए क्योंकि धरातल पर सरकार की योजनाओं को सरकारी तंत्र बचाने में अहम भूमिका निभाता है l उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन में भाजपा के हर कार्यकर्ताओं को संदेश दिया की सरकारी तंत्र के साथ शिष्टाचार और मधुर भाषा के साथ बात करें उन्हीं के मार्गदर्शन पर हम सरकारी तंत्र का आपदा के समय जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए धरातल पर आए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार से मांग करेगे कि नूरपूर के लिए विशेष आर्थिक पैकेज दे l
उन्होंने कहा कि जब यह परिवार अपने नए घरों का काम लगाएंगे तो वो अपनी तरफ से मकान बनाने के लिए सामग्री उपलब्ध करवाएगेl ऐसा आश्वसन होने प्रभावित परिवारों को दिया l बाकी इन परिवारो को राशन की सामग्री की भेजी जाएगी ताकि कोई परिवार भूखा ना रहे l इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता अतुल सदन व पंचायत प्रधान सुमन शर्मा, उप प्रधान सुदर्शन, मंडल अध्यक्ष अनूप राणा इत्यादि सहित ग्राम वासी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं