जिला कांगड़ा मिनी एवं सब जूनियर अंडर-11 एवं अंडर-13 बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ धर्मशाला में। - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला कांगड़ा मिनी एवं सब जूनियर अंडर-11 एवं अंडर-13 बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ धर्मशाला में।

जिला कांगड़ा मिनी एवं सब जूनियर अंडर-11 एवं अंडर-13 बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ धर्मशाला में।


धर्मशाला इंदौर स्टेडियम में जिला स्तरीय मिनी अंदर 11 अंडर 13 बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ आज से किया गया इस प्रतियोगिता का शुभारंभ अस्सिटेंट कंजरवेटर ऑफ़ फारेस्ट दौलत राम धीमान ने किया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला राकेश पठानिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुनील मनोचा ने मुख्यअतिथि एवं वशिष्ठ अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के पदाधिकारी विशाल मिश्रा, गौरव चड्ढा, प्रदीप चड्ढा, पवन चौधरी, संदीप ढींगरा, रविंद्र कपूर, विक्रम चौधरी, विकास सूद विशेष रूप से उपस्थित रहे। संघ के महासचिव विलास हंस ने बताया कि पहले दिन के मुकाबले में अंडर 13 लड़कों के एकल मुकाबले में पीयूष ने समर को हराकर, अरुण ने अयान को हराकर, वंश पंडित ने अहान बल्गारिया को हराकर, प्रियांशु ने दिव्यांश को हराकर, रूद्र ने विनायक राणा को हराकर, अय्याश ने आरव राणा को हराकर, अर्णव कौशल ने शिवांश जोशी को हराकर, रमन कुमार ने अंशुमन को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। लड़कों के अंडर 11 एकल मुकाबले में अभिमन्यु ने दिव्यांश इंदौरिया को हराकर, रियाज़ जैसवाल ने शिवम को हराकर, त्रसित ने रियान शर्मा को हराकर, आदर्श ने अंश को हराकर, अहान बलगारिया ने आर्यवीर को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। लड़कियों के अंडर 13 एकल मुकाबले में हरना स्वामी ने भाविका को हराकर, निधि ने प्रांजल को हराकर, निरोसा रावत ने अरना स्वामी को हराकर, आराध्या ने आनंदिता को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। लड़कियों के अंडर 11 एकल मुकाबले में यशस्विनी ने आर्य को हराकर, हज़ल भाटिया ने त्विशा को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। महासचिव विलास हंस ने बताया कि इस प्रतियोगिता का समापन सिटी हॉस्पिटल कांगड़ा के प्रबंधक निदेशक डॉक्टर आशीष गर्ग द्वारा किया जाएगा और उनके द्वारा प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता रहे खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में जो विजेता एवं उपविजेता युगल मुकाबले में रहेंगे तथा एकल मुकाबले के पहले चार खिलाड़ियों को जिला कांगड़ा से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो की शिमला में हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित की जा रही है उसमें हिस्सा लेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं