यूनिटी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल रिवालसर में करवा चौथ पर मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

यूनिटी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल रिवालसर में करवा चौथ पर मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन

यूनिटी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल रिवालसर में करवा चौथ पर मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन


रिवालसर : अजय सूर्या /

यूनिटी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल रिवालसर में करवा चौथ के अवसर पर मेंहदी लगाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी कक्षाओं की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने कला कौशल का सुंदर प्रदर्शन किया।


प्राथमिक वर्ग से कुल 20 छात्राओं ने भाग लिया। इसमें प्रथम स्थान धारवी (कक्षा 5वीं B), द्वितीय स्थान भाव्या (कक्षा 3वीं A) तथा तृतीय स्थान तनवी (कक्षा 5वीं A) और तृषा (कक्षा 4वीं A) ने प्राप्त किया।


माध्यमिक वर्ग में 30 छात्राओं ने भाग लिया। इसमें प्रथम स्थान वैष्णवी शर्मा (कक्षा 8वीं B) और आँचल (कक्षा 8वीं A) ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। द्वितीय स्थान सोनाक्षी शर्मा (कक्षा 8वीं B) और अर्शिया (कक्षा 8वीं A) को मिला, जबकि तृतीय स्थान वेदिका (कक्षा 6वीं B) ने हासिल किया।


उच्च माध्यमिक एवं वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग से 20 छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इस वर्ग में प्रथम स्थान खुशाली (कक्षा 11वीं), द्वितीय स्थान दीक्षा (कक्षा 11वीं) तथा तृतीय स्थान अंकिता (कक्षा 9वीं A) ने प्राप्त किया।


सभी छात्राओं ने पारंपरिक व आधुनिक डिज़ाइनों का सुंदर मिश्रण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री डी. डी. शर्मा ने छात्राओं को करवा चौथ के सांस्कृतिक और पारिवारिक महत्व से अवगत कराया। उन्होंने विजेता छात्राओं को बधाई दी तथा सभी अध्यापिकाओं और छात्राओं को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

[10/10, 4:50 PM] Kewal Krishan: प्रेस विज्ञप्ति।


जिला कांगड़ा मिनी एवं सब जूनियर अंडर-11 एवं अंडर-13 बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ धर्मशाला में।


धर्मशाला इंदौर स्टेडियम में जिला स्तरीय मिनी अंदर 11 अंडर 13 बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ आज से किया गया इस प्रतियोगिता का शुभारंभ अस्सिटेंट कंजरवेटर ऑफ़ फारेस्ट दौलत राम धीमान ने किया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला राकेश पठानिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुनील मनोचा ने मुख्यअतिथि एवं वशिष्ठ अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के पदाधिकारी विशाल मिश्रा, गौरव चड्ढा, प्रदीप चड्ढा, पवन चौधरी, संदीप ढींगरा, रविंद्र कपूर, विक्रम चौधरी, विकास सूद विशेष रूप से उपस्थित रहे। संघ के महासचिव विलास हंस ने बताया कि पहले दिन के मुकाबले में अंडर 13 लड़कों के एकल मुकाबले में पीयूष ने समर को हराकर, अरुण ने अयान को हराकर, वंश पंडित ने अहान बल्गारिया को हराकर, प्रियांशु ने दिव्यांश को हराकर, रूद्र ने विनायक राणा को हराकर, अय्याश ने आरव राणा को हराकर, अर्णव कौशल ने शिवांश जोशी को हराकर, रमन कुमार ने अंशुमन को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। लड़कों के अंडर 11 एकल मुकाबले में अभिमन्यु ने दिव्यांश इंदौरिया को हराकर, रियाज़ जैसवाल ने शिवम को हराकर, त्रसित ने रियान शर्मा को हराकर, आदर्श ने अंश को हराकर, अहान बलगारिया ने आर्यवीर को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। लड़कियों के अंडर 13 एकल मुकाबले में हरना स्वामी ने भाविका को हराकर, निधि ने प्रांजल को हराकर, निरोसा रावत ने अरना स्वामी को हराकर, आराध्या ने आनंदिता को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। लड़कियों के अंडर 11 एकल मुकाबले में यशस्विनी ने आर्य को हराकर, हज़ल भाटिया ने त्विशा को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। महासचिव विलास हंस ने बताया कि इस प्रतियोगिता का समापन सिटी हॉस्पिटल कांगड़ा के प्रबंधक निदेशक डॉक्टर आशीष गर्ग द्वारा किया जाएगा और उनके द्वारा प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता रहे खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में जो विजेता एवं उपविजेता युगल मुकाबले में रहेंगे तथा एकल मुकाबले के पहले चार खिलाड़ियों को जिला कांगड़ा से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो की शिमला में हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित की जा रही है उसमें हिस्सा लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं