गनोह स्कूल में आपदा प्रबंधन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

गनोह स्कूल में आपदा प्रबंधन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

 गनोह स्कूल में आपदा प्रबंधन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित


ज्वाली : राजेश कतनौरिया /

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गनोह के प्रागंण में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से गनोह स्कूल मैं वंशिका सांस्कृतिक मंच के माध्यम से आपदाओं के बारे में गीत, संगीत, और नाटक के माध्यम से जानकारी दी गई। जिससे छात्रों को आपदाओं से बचने के प्रमुख रूप से मुख्य विषयों में साँप के काटने पर कैसे बचाव करें , भूकंप से बचने के उपाय, CPR देने के बारे और LPG गैस व सिलेण्डर का प्रयोग करने और विद्युत यंत्रों का सही से उपयोग करने में बारे में जानकारी दी।

 इस अवसर पर खंड विकास कार्यालय नूरपुर से  इंदर सिंह कार्यक्रम अधिकारी, कार्यवाहक प्रधानाचार्य शशी पाल, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान अजय कुमार,अंकुश धीमान अधीक्षक, कुलभूषण डोगरा,सतीश कुमार,तरसेम चंद, रशपाल,सतवीर सिंह,सचिन,अमित,राकेश,नरिंदर, हरनाम,राजेश व पंचायत से आये गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं