एच.आई.वी. पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक - Smachar

Header Ads

Breaking News

एच.आई.वी. पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक

 एच.आई.वी. पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक


नूरपुर : विनय महाजन /

नूरपुर राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में लोगों में एच.आई.वी. विषय पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज सुल्याली तथा नूरपुर बस स्टैंड में विशेष जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

   कार्यक्रम में सूचना एवं जन संपर्क विभाग से संबद्ध लोक कलामंच सकोह के कलाकारों ने प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत प्रस्तुत कर दर्शकों को एच.आई.वी. संक्रमण, उसके लक्षण, बचाव के उपाय तथा भ्रांतियों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।

   नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि एच.आई.वी. से पीड़ित व्यक्ति के साथ भेदभाव न करें, बल्कि सही जानकारी और उपचार से इसका प्रभाव नियंत्रित किया जा सकता है। कलाकारों ने संवादों और गीतों के माध्यम से बताया कि समय पर जांच करवाना और जागरूक रहना ही इस बीमारी से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।

   इस अवसर पर सुल्याली पंचायत प्रधान सुनील कुमार, आशा वर्कर मधु बाला एवं नर्वदा, हेल्थ सुपरवाइज़र राजेश सहोत्रा,कलाकार मीना, रीना, मीरा, प्रमोद राणा, अजय सिंह, अमन, गौरव, चमन, राहुल, दीपक, अभिषेक, अंशू सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

  

कोई टिप्पणी नहीं