हुरलिंग में विधायक अनुराधा राणा का हुआ गर्मजोशी से स्वागत - Smachar

Header Ads

Breaking News

हुरलिंग में विधायक अनुराधा राणा का हुआ गर्मजोशी से स्वागत

 हुरलिंग में विधायक अनुराधा राणा का हुआ गर्मजोशी से स्वागत

आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन कर ग्रामीणों को किया समर्पित


काजा : ओम बौध्द /

लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा अपने स्पीति दौरे के दौरान शनिवार को ग्राम पंचायत हूरलिंग पहुंचीं। जहां ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक ने आंगनवाड़ी केंद्र के नए भवन का उद्घाटन कर इसे जनता को समर्पित किया।

कार्यक्रम के दौरान विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों और माताओं के स्वास्थ्य एवं पोषण सुधार के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वह नवनिर्मित भवन का बेहतर रखरखाव करें। ताकि यह आने वाले वर्षों तक समुदाय के लिए उपयोगी बना रहे।

ग्रामीणों ने विधायक के निरंतर प्रयासों की सराहना की और महिला मंडल भवन सहित पिछली मांगों को पूरा करने के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया। पंचायत प्रधान पद्मा ने जनता की ओर से विधायक का आभार जताया।

इस मौके पर ग्रामीणों ने कीर्तिक नाला को पक्का करने की मांग भी रखी। जिस पर विधायक अनुराधा राणा ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान कार्यकारी एडीसी एवं एसडीए काजा शिखा, बीडीओ अंशुल सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही ब्लॉक अध्यक्ष सरतोलो , टीएसी छेवांग , राजेंद्र कारपा , के.टी. बोध , ब्लॉक सचिव तनु , ब्लॉक मीडिया कोऑर्डिनेटर यश , युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष रवि बोध, युवा कांग्रेस मीडिया कोऑर्डिनेटर छेवांग , काजा प्रधान  सोनम , बूथ अध्यक्ष संजू , नोरफेल, मदन सहित कई गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं