बाल रोगियों में खांसी की दवाओं के समझदारीपूर्ण उपयोग को लेकर स्वास्थ्य नियंत्रक बिभाग नूरपुर ने भी जारी की सलाह - Smachar

Header Ads

Breaking News

बाल रोगियों में खांसी की दवाओं के समझदारीपूर्ण उपयोग को लेकर स्वास्थ्य नियंत्रक बिभाग नूरपुर ने भी जारी की सलाह

बाल रोगियों में खांसी की दवाओं के समझदारीपूर्ण उपयोग को लेकर स्वास्थ्य नियंत्रक बिभाग नूरपुर ने भी जारी की सलाह

 


नूरपुर : विनय महाजन /

नूरपुर भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बच्चों में खांसी की दवाओं के विवेकपूर्ण (रैशनल) उपयोग को लेकर महत्वपूर्ण परामर्श जारी किया है। स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशालय की ओर से जारी इस परामर्श में स्पष्ट किया गया है कि दो वर्ष से कम आयु के बच्चों को खांसी और सर्दी की दवाएँ नहीं दी जानी चाहिए। पाँच वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए भी इन दवाओं का प्रयोग अत्यंत सावधानी और चिकित्सकीय देखरेख में ही किया जाना चाहिए। दवाओं की उचित मात्रा, कम अवधि और एक से अधिक दवाओं के संयोजन से बचने की सलाह दी गई है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि बच्चों के उपचार में सबसे पहले बिना दवा वाले उपाय जैसे पर्याप्त पानी पीना, आराम और सहायक देखभाल अपनाई जानी चाहिए। साथ ही सभी स्वास्थ्य संस्थानों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि दवाएँ गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज़ के तहत बनी हों।

इसी संदर्भ में नूरपुर में तैनात ड्रग इंस्पेक्टर प्यार चंद ठाकुर ने नूरपुर व इंदौरा क्षेत्र के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों, पीएचसी, सीएचसी और मेडिकल संस्थानों में इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश देते हुए कहा है कि बाल रोगियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।उन्होंने कहा कि इसके बाबजूद अगर कोई निजी क्लिनिक व आरएमपी इसको प्रयोग करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कारवाई अमल में लाई जायेगी। ड्रग इंस्पेक्टर ठाकुर का यह भी कहना था कि वह खुद इस मामले मे धरातल पर जाकर दवाई विक्रेताओ व सभी मेडिकल संस्थानो मे निरीक्षण करेंगे दोषी पाए पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होंगी l

कोई टिप्पणी नहीं