एनएच पर धंस गये काजवे पर फंस गई तूड़ी की जीप! लगा लंबा जाम ! - Smachar

Header Ads

Breaking News

एनएच पर धंस गये काजवे पर फंस गई तूड़ी की जीप! लगा लंबा जाम !

 एनएच पर धंस गये काजवे पर फंस गई तूड़ी की जीप! लगा लंबा जाम !


नूरपुर : विनय महाजन /

प्रदेश के कस्बा जसूर से सटे छतरौली नाला काज -वे संकरी पुलिया पर आज प्रातः करीब 8:30 बजे एक जीप जिसमे एक ट्रक से ज्यादा तूड़ी भरी हुई थी ,के इस जर्जर पुलिया पर फंस जाने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबे समय तक यातायात बाधित रहाl मौके पर मौजूद प्रतयादरशियों के अनुसार वताया है कि यह काज-वे पुलिया दोनों किनारो से जमीन में कई दिनों से दोनों तरफ से आधा-आधा फिट धंस चुकी थीl इस जीप को काफी कोशिश करके यहां से निकल गया l गोरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इसी काज-वे पर एक नाले में आई बाढ़ के कारण कई घंटे यातायात जाम रहा था ! इस जर्जर पुलिया बारे संबंधित विभाग को गत सप्ताह सीनियर सिटीजन और व्यापार मंडल जसूर द्वारा यह जानकारी दी गई थी उसके बाद विभाग हरकत में आया l क्षेत्र की जनता पठानकोट मंडी फोरलेन की निर्माण कंपनी कंडवाल से जोंटा क्षेत्र तक पहले भी इस रोड के निर्माण पर काफी प्रश्न उठाती रही है लेकिन विभाग में अनसुनी राजनीतिक दबाव में होती रही हैl क्षेत्र में आखिरकार अब जो कंपनी इस रोड पर निर्माण का काम कर रही है उसकी कारगुजरी का भी पता भविष्य में पता चल जाएगाl ऐसी चर्चाएं क्षेत्र में चर्चित हैं  इस मामले में विभाग का कहना है कि इस काज-वे को ठीक करने की कवायद शुरू कर दी गई है ! यह जानकारी वरिंदर प्रसाद ,रेजिडेंट इंजीनियर एनएचआई नाम मीडिया को दी गईं है l 

कोई टिप्पणी नहीं