आइडिया कार्निवाल 2025 का किया गया सफल आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

आइडिया कार्निवाल 2025 का किया गया सफल आयोजन

आइडिया कार्निवाल 2025 का किया गया सफल आयोजन


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियाँ के “इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल”(Institution Innovation Council) द्वारा ‘आइडिया कार्निवाल 2025’ का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर उपेन्द्र शर्मा के दिशानिर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य कॉलेज के छात्रों में रचनात्मकता, तकनीकी कौशल और उद्यमी सोच को बढ़ावा देना रहा। यह शिक्षण संस्थानों में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की एक पहल है। 

इस कार्निवाल को तीन प्रमुख खंडों में विभाजित किया गया था– प्रथम खंड ‘ऐप डेवलपमेंट चैलेंज’ प्रोफसर प्रवीर धीमान ,प्रोफसर विकास एवं प्रोफसर विशाल के मार्गदर्शन में एवं बिज़नेस प्लान और विलक्षण विचार (वीर्डेस्ट आइडिया) खंड डॉक्टर पुष्पा यादव और प्रोफसर नेहा चौधरी के मार्गदर्शन में बच्चों ने तैयार किया था।

‘ऐप डेवलपमेंट चैलेंज’ में छात्रों ने कुल 3 कार्यशील मोबाइल एवं वेब ऐप्स विकसित कर प्रस्तुत किए। जिसमें प्रथम स्थान रिजल एवं शिवांश, द्वितीय स्थान अनुज तथा तृतीय स्थान रोहित ने हासिल किया।

‘बिजनेस प्लान प्रतियोगिता’ में 9 छात्रों ने अपनी विस्तृत व्यावसायिक योजनाओं के माध्यम से नवाचार और व्यवहार्यता का प्रदर्शन किया। जिसमें प्रथम स्थान पर अरुण, द्वितीय स्थान पर दीक्षा तथा तृतीय स्थान पर अनुज रहे।

वहीं ‘विलक्षण विचार (वीर्डेस्ट आइडिया) प्रतियोगिता’ में छात्रों ने पारंपरिक सोच से हटकर 25 अनोखे व रोचक विचार प्रस्तुत किए, जिसने कार्यक्रम का माहौल और अधिक उत्साहपूर्ण बना दिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कान, द्वितीय स्थान नैन्सी व अंचल तथा तृतीय स्थान पर चाहत रहे।

अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उपेन्द्र शर्मा ने “इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल” ल (Institution Innovation Council) टीम की सराहना की तथा प्रतिभागी छात्रों की रचनात्मक प्रस्तुतियों की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में नवाचार एवं उद्यमिता की भावना को बल मिलता है। इसलिए ऐसे आयोजन महाविद्यालय ने निरंतर होते रहने चाहिए। कार्यक्रम में प्रोफ़ेसर अजय एवं अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं