टीम ब्लैक पैंथर के 8 खिलाड़ी निंजा स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए दिल्ली रवाना - Smachar

Header Ads

Breaking News

टीम ब्लैक पैंथर के 8 खिलाड़ी निंजा स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए दिल्ली रवाना

 टीम ब्लैक पैंथर के 8 खिलाड़ी निंजा स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए दिल्ली रवाना


मंडी की बेटी और समाजसेविका डॉ. अनुपमा सिंह ने बढ़ाया सहयोग का हाथ

मंडी : अजय सूर्या /

दिल्ली में आयोजित होने जा रही निंजा स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश की टीम ब्लैक पैंथर पूरी तरह तैयार है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में मंडी जिला के कुल 8 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जो जूनियर, सब-जूनियर और सीनियर श्रेणियों में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम आज उत्साह के साथ दिल्ली रवाना हुई।


चयनित खिलाड़ी


सभी खिलाड़ी मंडी जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से हैं:


सराज: भरत ठाकुर, लाव्यांश ठाकुर


पधर: लक्ष्य शर्मा


कोटली: अतुल ठाकुर, आरव ठाकुर, अंजली ठाकुर


सुंदरनगर: गुंजन, आरव ठाकुर


सीनियर वर्ग: अजय ठाकुर



ये युवा खिलाड़ी पिछले दो वर्षों से विशेष रूप से वेपन प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे थे और सीमित आर्थिक संसाधनों के बावजूद कड़ी मेहनत के बल पर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे हैं।


डॉ. अनुपमा सिंह ने किया विजय तिलक, दी शुभकामनाएं


टीम को रवाना करते समय मंडी की प्रतिष्ठित समाजसेविका एवं पूर्व कुलपति डॉ. अनुपमा सिंह ने खिलाड़ियों को विजय तिलक लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मंडी के ये खिलाड़ी निश्चित रूप से प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

इसके साथ ही रत्न ज्वेलर्स के भजनीक सिंह ने भी खिलाड़ियों को बधाई और सफल होने की कामना की।


प्रबुद्ध नागरिकों और संस्थाओं ने दिखाया सहयोग


खिलाड़ियों की आर्थिक व मानसिक सहायता के लिए रोटरी क्लब ऑफ छोटी काशी मंडी, विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं तथा शहर के कई प्रबुद्ध नागरिकों ने आगे बढ़कर सहयोग दिया। इन लोगों की उदारता से खिलाड़ियों का मनोबल और भी ऊंचा हुआ है।


आभार प्रकट किया गया


हिमाचल प्रदेश निंजा स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट के सचिव नेत्र ठाकुर ने समाजसेविका डॉ. अनुपमा सिंह, रोटरी क्लब ऑफ छोटी काशी मंडी, समाजसेवी अमन सूद तथा सहयोग करने वाले सभी नागरिकों का विशेष धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि मंडी के लोगों का यह सहयोग खिलाड़ियों के लिए बड़ी प्रेरणा है और इनके आशीर्वाद व समर्थन से ही बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना पा रहे हैं।


टीम ब्लैक पैंथर के खिलाड़ी अब दिल्ली में अपने कौशल का प्रदर्शन करने को तैयार हैं और पूरे प्रदेश की निगाहें उनके शानदार प्रदर्शन पर टिकी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं