तिब्बतीयन क्लोनी बीड़ में युवा क्लब बड़ा भंगाल द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
आज तिब्बतीयन क्लोनी बीड़ में युवा क्लब बड़ा भंगाल द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अमीन चंद ठाकुर द्वारा किया गया।इस
प्रतियोगिता में आठ टीमें भाग ले रही है। इस दौरान मुख्य अतिथि ने मैच में भाग ले रहे खिलाड़ियों से रूबरू होते हुए उनका उत्साह वर्धन किया व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जीवन में खेलों के महत्व के बारे में समझाया। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के युवा देश व प्रदेश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धी प्राप्त कर चुके हैं।उन्होंने हाल ही में भारतीय कबड्डी टीम में प्रदेश की बेटियों के उल्लेखनीय योगदान को भी सराहा।
इस मौके पर ग्राम पंचायत बड़ा भंगाल के प्रधान मनसा राम भंगालिया जी, गुनेहड़ के उप प्रधान दुनी चंद जी, बड़ा भंगाल युवा के क्लब के अध्यक्ष मंजीत राजपूत, प्रताप भंगालिया जी, राजमल, सुरेंद्र कुमार, मनोज कुमार, गौरव, शिवू, शरद, विपिन ठाकुर, शेरिंग आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं