धायक मलेंद्र राजन की अध्यक्षता में उपमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

धायक मलेंद्र राजन की अध्यक्षता में उपमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित

 विधायक मलेंद्र राजन की अध्यक्षता में उपमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित


 नूरपुर : विनय महाजन /

नूरपुर प्रदेश के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने आज सभी विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।बैठक के दौरान विधायक मलेंद्र राजन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता मानकों के अनुरूप तथा निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किए जाएं, ताकि आम जनता को शीघ्र सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से सड़कों के उन्नयन कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें मिलवा से बरोटा, इंदौरा से काठगढ़, मकड़ोली से झंगराड़ा, घडरां से रैहन, गंगथ से घेटा तथा मंदोली टप्पा रोड जैसी प्रमुख सड़कों के उन्नयन कार्य शामिल हैं। उन्होंने इन सभी परियोजनाओं की गति एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि क्षेत्रवासियों को बेहतर सड़क सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।बैठक के दौरान विधायक ने बिजली बोर्ड के अधिकारियों को क्षेत्र में चल रहे विद्युतीकरण कार्यों, ट्रांसफार्मर, लाइनों की मरम्मत कार्यों की गति बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि जनता को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलती रहे। वहीं जल शक्ति विभाग को सभी पेयजल योजनाओं का नियमित रखरखाव के साथ जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा विधायक ने बाल विकास परियोजना अधिकारी को सरकार की महिला एवं बाल कल्याण योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रसार-प्रचार करने तथा पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक ने क्षेत्र की जनता से अपील की कि वे विकास कार्यों की निगरानी में सहयोग करें, ताकि योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके।इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर, बीडीओ सुदर्शन सिंह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी दीपक महाजन, एक्सईएन शाहनहर देवेंद्र परमार, सीडीपीओ राजेश कुमार, एसडीओ जल शक्ति विभाग अनिल कुमार, एसडीओ पीडब्ल्यूडी सिकंदर हरीश, एसडीओ बिजली बोर्ड शंकर दयाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं