शिवनगर महाविद्यालय में आउटरीच कार्यक्रम
शिवनगर महाविद्यालय में आउटरीच कार्यक्रम
राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा दिनांक 3 दिसंबर को एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई कर प्लास्टिक मुक्त परिसर के लिए श्रम किया। इसके बाद महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता सिंह के मार्गदर्शन से में एन. एस. एस. के स्वयंसेवी रेड रिबन क्लब के साथ मिलकर गुंगड़ गाँव पहुँचे जहाँ उन्होंने नशे खिलाफ और एड्स के प्रति जागरूकता अभियान चलाया, पदयात्रा निकाली और लोगों को जागरूक किया। गाँव में प्लास्टिक को उठा साफ सफाई भी की। एन. एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. योगेश पाण्डेय और रेड रिबन संयोजक डॉ. नीतिका शर्मा ने प्रो राजेश कुमार के साथ मिलकर पदयात्रा की अगुवाई की। इस अवसर पर विशाल, देवांशी, वंश, सोनाक्षी आदि स्वयंसेवी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं