हिमाचल में प्रकाश राणा जैसी सोच रखने वाला व्यक्ति ही विधायकों की एक से ज्यादा पैंशन बंद और वेतन भत्तों को सीमित कर सकता है : राणा
हिमाचल में प्रकाश राणा जैसी सोच रखने वाला व्यक्ति ही विधायकों की एक से ज्यादा पैंशन बंद और वेतन भत्तों को सीमित कर सकता है : राणा
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
पूर्व पचायत सीमित सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने जोगिंदर नगर के विधायक प्रकाश राणा द्वारा प्रदेश के वित्तीय संकट को देखते हुए अपने विधायक के रूप में मिलने वाले वेतन भत्तों को छोड़ने की घोषणा का स्वागत करते हुए प्रकाश राणा की इस पहल को राजनीति में सच्चे समाज सेवी होने का प्रतीक बताया है। राणा कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्तमान और पूर्व के सभी विधायक करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और यह संपत्ति पूर्व और वर्तमान विधायकों द्वारा राजनीति में आने के बाद ही अर्जित की है लेकिन फिर भी हमारे समाजसेवी माननीय विधायक अपनी विधानसभा की जनता को चाय खाना शादी शगुन और गाड़ीयों सहित मकानों के कर्ज की किस्तों को भरने का हवाला देते हुए अपने वेतन भत्तों और पैंशन की बढ़ौतरी की मांग करते हुए इस का लाभ भी समय समय पर लेते रहते हैं। जबकि हाल ही में प्रदेश में आई भारी आपदा में पूर्व विधायक नीरज भारती ने अपनी एक माह की पैंशन और वर्तमान दो तीन विधायकों द्वारा ही अपने एक माह के वेतन का योगदान आपदा में राहत पहुंचाने के रूप में दिया है। जबकि जोगिंदर नगर विधानसभा विधायक प्रकाश राणा ने प्रदेश की वित्तीय स्तिथि के सामान्य होने तक अपने विधायक के रूप में मिलने वाले वेतन भत्तों को छोड़कर और इससे पहले गोकुल बूटेल टेकनोलोजी एडवायजर द्वारा अपने वेतन भत्तों को छोड़कर राजनीति में सच्चे समाजसेवी होने की जो मिसाल पेश की है उसका अनुसरण हर स्तर पर राजनीति में बैठे व्यक्ति को करना चाहिए ताकि राजनीति का मुख्य उद्देश्य परिवार सेवा नहीं बल्कि सच्ची समाजसेवा के रूप में आम जनता के बीच देखने को मिल सके।


कोई टिप्पणी नहीं