रिवालसर में “द वेक हाउस” बेकरी का शुभारंभ, स्थानीय लोगों को मिलेगी ताज़ी व किफायती रेंज
रिवालसर में “द वेक हाउस” बेकरी का शुभारंभ, स्थानीय लोगों को मिलेगी ताज़ी व किफायती रेंज
रिवालसर : अजय सूर्या /
त्रिवेणी धर्म स्थली रिवालसर में अस्पताल के पास “द वेक हाउस” बेकरी का शुभारंभ किया गया। यह नई बेकरी शैलेश वर्मा, जो डॉ. देव कुमार वर्मा के सुपुत्र हैं, द्वारा शुरू की गई है। उद्घाटन कार्यक्रम में रिवालसरवासियों के लिए यह घोषणा की गई कि अब नेरचौक मंडी के रेट पर ही स्थानीय बाजार में हर प्रकार के केक, बर्गर, पेस्ट्री व अन्य बेकरी आइटम उपलब्ध रहेंगे।
उद्घाटन अवसर पर व्यापार मंडल रिवालसर के प्रधान नरेश शर्मा, नलिन महाजन, रणजीत सिंह और परविंदर कौर ने शैलेश वर्मा को शुभकामनाएं और बधाई दी। कार्यक्रम में शैलेश वर्मा की मां सुनीता वर्मा, बहन शैलजा वर्मा, चाचा रणजीत सिंह, चाची परविंदर कौर, मोनिका वर्मा, अर्पित वर्मा सहित परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों ने नई बेकरी खुलने पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण और ताज़ा बेकरी सामग्री अब स्थानीय स्तर पर ही बेहतर कीमतों पर मिल सकेगी।


कोई टिप्पणी नहीं