चार दिसंबर को होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर लाहौल स्पीति के कार्यकर्ता धर्मशाला रवाना
चार दिसंबर को होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर लाहौल स्पीति के कार्यकर्ता धर्मशाला रवाना
केलांग : ओम बौद्ध /
कांग्रेस सरकार के तीन साल के व्यवस्था पतन के खिलाफ 4 दिसंबर को धर्मशाला में आयोजित होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन में लाहुल-स्पीति भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को लाहौल से धर्मशाला की ओर कूच कर दिया है यह विशाल दल लाहुल-स्पीति के पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि ठाकुर के नेतृत्व में धर्मशाला में अपना रोष प्रदर्शन करेगा
भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की नाकामियों को मुद्दा बनाकर धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में 4 दिसंबर को आयोजित की जा रही जन आक्रोश रैली को लेकर लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र में तैयारियां तेज हो गई है रवि ठाकुर ने बताया कि इस रैली में शामिल होकर सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करेंगे ठाकुर ने मंगलवार को भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली उनका दावा है कि प्रदेश की जनता सुक्खू सरकार की नीतियों और फैसलों से निराश है और यही कारण है की रैली को लेकर जमीनी स्तर पर लोगों और कार्यकर्ताओं में रोष देखा जा रहा है उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार द्वारा व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर जो प्रयोग किए जा रहे हैं वह जनता के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं उनका कहना है कि व्यवस्था परिवर्तन जनता के लिए फायदे का सौदा नहीं बल्कि एक गले की फांस बन गया है जिसे अब प्रदेश की जनता जीने को मजबूर है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में विफल रही है न तो नए विकास कार्य शुरू किए जा रहे हैं और ना ही पुराने प्रोजेक्ट्स व संतोषजनक प्रगति हो पा रही है इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है और कई वर्गों को पेंशन तक से वंचित किया जा रहा है l लोगों में अब सरकार के प्रति भारी रोष व्याप्त है


कोई टिप्पणी नहीं