पूर्व मंत्री राकेश पठानिया ने प्रदेश ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष राम लोक धनोटीया का मलक़बाल गांव में भव्य स्वागत किया
पूर्व मंत्री राकेश पठानिया ने प्रदेश ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष राम लोक धनोटीया का मलक़बाल गांव में भव्य स्वागत किया
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर प्रदेश ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष रामलोक धनोटिया गत दिन नूरपूर मे परिचय बैठक के बाद चम्बा दौरे पर गये थे l बापिस आते समय आज शाम पूर्व मंत्री राकेश पठानिया ने उनका नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की गांव मलकवाल में धनोटीया का भव्य स्वागत किया औऱ विश्वास दिलाया कि वह हमेशा भाजपा ओबीसी मोर्चा के साथ खड़े हुए है । इस मौके पर अन्य कई विषयों पर चर्चा भी हुईl यह जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता ओबीसी रविंद्र चौधरी ने ओ वी सी मोर्चा की तरफ से पठानिया का धन्यवाद करते हुए कहा कि पठानिया जन आधार से जुड़े नेता जिन्होंने ओबीसी मोर्चा को इतना मान सम्मान दिया।


कोई टिप्पणी नहीं